नाहन: वोकेशनल एजुकेशन के तहत प्रदान की जाने वाली व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं को फील्ड प्रैक्टिकल नॉलेज भी प्रदान की जा रही है. इसी के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मोगीनंद के दर्जनों छात्र-छात्राओं के एक दल ने नाहन स्थित अग्निशमन केंद्र का भ्रमण किया. इस दौरान विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्कूली बच्चों को अग्निशमन विभाग से संबंधित जानकारी दी और उपकरणों के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया.
अग्निशमन केंद्र नाहन के फायर ऑफिसर पीएस कौंडल ने बताया कि स्कूली बच्चों को अग्निशमन को लेकर जागरूक किया गया. बच्चों को यह बताया गया कि आग कैसे लगती है और लगने के उपरांत किन उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है. अलग-अलग तरह की आग के प्रति बच्चों को जानकारी दी गई. साथ ही बड़ी आगजनी की घटना के वक्त इस्तेमाल होने वाले फायर टेंडर व उसमें मौजूद उपकरणों के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया गया.
वहीं, मोगीनंद स्कूल के अध्यापक अरविंद कंवर ने बताया कि बच्चों को किताबों के जरिए दी जाने वाली शिक्षा को फील्ड में ले जाकर प्रैक्टिकल के माध्यम से भी जानकारी दी जा रही है. इसी के तहत अग्निशमन केंद्र में बच्चों ने फायर से संबंधित जानकारी हासिल की.
उधर स्कूली बच्चों में भी फील्ड विजिट को लेकर खासा उत्साह नजर आया. छात्र सुनील गौतम ने बताया कि वोकेशनल एजुकेशन के तहत आयोजित फील्ड विजिट में उन्होंने फायर से संबंधित सुरक्षा को लेकर जानकारी हासिल की. साथ ही उपकरणों के माध्यम से भी बहुत कुछ सीखने को मिला.
बता दें कि स्कूली बच्चों के लिए इस तरह के फील्ड विजिट उनकी प्रैक्टिकल नॉलेज के लिए काफी लाभदायक साबित होते हैं और उन्हें शिक्षा ग्रहण करने में और अधिक आसानी होती है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के चुनावी रण में CM जयराम, आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना