पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आयोजित सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध कार्यक्रम के दौरान एक महिला प्रधान ने सरकारी कामों को करने में आ रही दिक्कतों को मंच पर सबसे साझा किया. उन्होंने प्रशासन की नितियों पर सवाल उठाए हैं.
पांवटा साहिब के विकासखंड कार्यालय में जिला उपायुक्त की अगुवाई में हो रहे इस कार्यक्रम में महिला प्रधान ने अपने अनुभव को साझा किया. सरकारी काम के दौरान पुलिस, जिला प्रशासन और विकासखंड अधिकारियों की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और वित्त आयोग के द्वारा किए गए कार्यों पर सवालिया निशान उठाए.
महिल प्रधान ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि सरकार महिलाओं की मदद करती है. उन्होंने सरकारी कामों के दौरान पेश आ रही समस्याओं को साझा किया. महिला प्रधान ने जिला उपायुक्त से इन मामलों में हस्तक्षेप कर समस्याओं को हल करने की मांग की.
महिला प्रधान में अन्य महिला से अपील करते हुए कहा कि वे सरकार की पहल सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध को कामयाब बनाने के लिए आगे आए. उन्होंने कहा कि हमें वातावरण को दूषित नहीं करना है और उसके बचाव के लिए मिलकर प्रयास करना है.
ये भी पढ़ें- विवादों में घिरी स्कूल लेक्चरर भर्ती रद्द, कैबिनेट के फैसले के बाद अधिसूचना जारी