नाहन: गिरिपार क्षेत्र के गांव कमरऊ के 65 वर्षीय अमर सिंह ने मरने से पहले देहदान करने का निर्णय लिया है. इसलिए उन्होंने पीजीआई चंडीगढ़ में एक फार्म भरा है, जिसके तहत उनकी मौत के बाद उनके अंगों को जरुरतमंद के दे दिया जाएगा.
बता दें कि क्षेत्र के जिन लोगों को खून की आवश्यकता होती है, उनको अमर सिंह रक्तदान करके उनकी जान बचा लेते है. इसी जज्बे के वजह से अमर सिंह ने लगभग 26 बोतल रक्त दान कर दिया है.
ये भी पढ़ें: 'प्रदेश में भाजपा सरकार होने का नहीं पड़ेगा फर्क, भारी बहुमत से जीतेंगे कांग्रेस के चारों उम्मीदवार'
अमर सिंह ने बताया कि रक्तदान व अंगदान करना सबसे पुण्य का काम होता है. इस शरीर को जलाने से अच्छा है कि किसी जरूरतमंद के काम आ जाए. अमर सिंह ने बताया कि जवानी के समय शरीर में खून होता था, तो रक्तदान करते थे, लेकिन अब खून न होने से देहदान कर मानवता की सेवा करना उनका लक्ष्य है.