नाहन: सिरमौर पुलिस की पीओ सेल ने एक भगोड़े आरोपी को उत्तर प्रदेश से 11 साल बाद पकड़ लिया. आरोपी पर 2010 में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था उसके बाद से करीब 11 सालों से आरोपी फरार चल रहा था. दरअसल पीओ सेल ने एक भगोड़े अफजल निवासी उत्तर प्रदेश को गांव लोधी, डाकघर मिर्जापुर, जिला सहारनपुर को धर दबोचा है.आरोपी पिछले 11 साल से पशु क्रूरता मामले में फरार चल रहा था.
आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में वर्ष 2010 में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.उसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. सिरमौर पुलिस की पीओ सेल की टीम आरोपी की धर पकड़ में जुटी थी. इस बीच मंगलवार को पीओ सेल के सदस्यों ने ने आरोपी को बेहट से गिरफ्तार कर लिया. मामले की पुष्टि एसपी ओमापति जम्वाल ने की है. उन्होंने इसके लिए पीओ सेल की टीम की सराहना भी की. एसपी ने बताया कि इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें :अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव : देवी-देवताओं को नजराना नहीं दिया तो अदालत जाएगी कांग्रेस
ये भी पढ़ें :रावण ने भी माता सीता को मजबूर समझा था, लेकिन आगे क्या हुआ वो इतिहास है: विक्रमादित्य सिंह