ETV Bharat / city

नाहन मेडिकल कॉलेज में खुलेगा एंट्री रेट्रो वायरल ट्रीटमेंट सेंटर, एड्स के मरीजों को मिलेगी सुविधा - aids patients in himachal

सिरमौर जिला मुख्यायल नाहन में उपायुक्त कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय एड्स रोकथाम और टीबी उन्मूलक कार्यक्रम की डीसी राम कुमार गौतम ने समीक्षा (district level meeting held in nahan) की. इस दौरान उन्होंने कहा कि एड्स के मरीजों की सुविधा के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज में एंटी रेट्रो वायरल उपचार (sirmaur anti retro viral treatment center) केंद्र खोला जाएगा. साथ ही, जिले में 1 से 30 जनवरी 2022 तक टीबी मुक्त जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

sirmaur anti retro viral treatment center
फोटो.
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 5:30 PM IST

नाहन: सिरमौर जिलें में एड्स के मरीजों की सुविधा के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन में एंटी रेट्रो वायरल उपचार केंद्र स्थापित किया जाएगा. यह जानकारी बुधवार को डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी. उपायुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित जिला स्तरीय एड्स रोकथाम और टीबी उन्मूलक कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में जानकारी देते हुए डीसी ने बताया कि सिरमौर में एड्स के मरीजों को उपचार और दवाइयां लेने के लिए आईजीएमसी शिमला व देहरादून जाना पड़ रहा था.

मरीजों को सुविधा उपलब्ध (health facilities in sirmaur) कराने के लिए मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों और प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज में एटीआर उपचार केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है. इसके अतिरिक्त आगामी जनवरी 2022 में मेडिकल कॉलेज में ही ए़ड्स ग्रसित महिला की डिलीवरी करवाई जाएगी जो कि जिला सिरमौर में अपने तरह का पहला प्रयास होगा.

डीसी ने उद्योग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिले के सभी उद्योगों में एड्स के प्रति जागरूकता अभियान चलाने व एड्स एक्ट 2017 सहित हेल्पलाइन नंबर 1097 को प्रदर्शित करने का आदेश दिया. डीसी ने बताया कि देश के अन्य राज्यों के मुकाबले हिमाचल और सिरमौर जिले में एचआईवी (aids patients in himachal) के मामलों की संख्या कम है और पिछले वर्षों में एचआईवी के मामलों में 74 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली है. जबकि एचआईवी से मृत्यु के मामलों में भारी भी गिरावट दर्ज की गई है.

उपायुक्त ने बैठक में पंचायत विभाग के अधिकारियों को सिरमौर में टीबी मुक्त पंचायत, तंबाकू मुक्त पंचायत व पोषण अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी वर्कर्स व संबंधित विभागों को टीबी ग्रसित लोगों को लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए ताकि जिले को टीबी मुक्त किया जा सके. जिले में 1 से 30 जनवरी 2022 तक टीबी मुक्त जागरूकता अभियान (tb awareness program in nahan) चलाया जाएगा.

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को पंचायतों व उद्योगिक क्षेत्रों में अधिक से अधिक टेस्टिंग करने के निर्देश भी दिए और जिला उद्योग विभाग के अधिकारियों को सीएसआर फंड के माध्यम से टीबी मरीजों को उच्च पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग को आगामी दिनों में स्कूलों में एड्स, पोषण अभियान व टीबी के बारे में बच्चों को जागरूक करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: Liquor and non veg ban in malana: मलाणा गांव में शराब और नॉनवेज पर प्रतिबंध, ग्रामीणों ने देवता के आदेशानुसार लिया निर्णय

नाहन: सिरमौर जिलें में एड्स के मरीजों की सुविधा के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन में एंटी रेट्रो वायरल उपचार केंद्र स्थापित किया जाएगा. यह जानकारी बुधवार को डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी. उपायुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित जिला स्तरीय एड्स रोकथाम और टीबी उन्मूलक कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में जानकारी देते हुए डीसी ने बताया कि सिरमौर में एड्स के मरीजों को उपचार और दवाइयां लेने के लिए आईजीएमसी शिमला व देहरादून जाना पड़ रहा था.

मरीजों को सुविधा उपलब्ध (health facilities in sirmaur) कराने के लिए मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों और प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज में एटीआर उपचार केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है. इसके अतिरिक्त आगामी जनवरी 2022 में मेडिकल कॉलेज में ही ए़ड्स ग्रसित महिला की डिलीवरी करवाई जाएगी जो कि जिला सिरमौर में अपने तरह का पहला प्रयास होगा.

डीसी ने उद्योग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिले के सभी उद्योगों में एड्स के प्रति जागरूकता अभियान चलाने व एड्स एक्ट 2017 सहित हेल्पलाइन नंबर 1097 को प्रदर्शित करने का आदेश दिया. डीसी ने बताया कि देश के अन्य राज्यों के मुकाबले हिमाचल और सिरमौर जिले में एचआईवी (aids patients in himachal) के मामलों की संख्या कम है और पिछले वर्षों में एचआईवी के मामलों में 74 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली है. जबकि एचआईवी से मृत्यु के मामलों में भारी भी गिरावट दर्ज की गई है.

उपायुक्त ने बैठक में पंचायत विभाग के अधिकारियों को सिरमौर में टीबी मुक्त पंचायत, तंबाकू मुक्त पंचायत व पोषण अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी वर्कर्स व संबंधित विभागों को टीबी ग्रसित लोगों को लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए ताकि जिले को टीबी मुक्त किया जा सके. जिले में 1 से 30 जनवरी 2022 तक टीबी मुक्त जागरूकता अभियान (tb awareness program in nahan) चलाया जाएगा.

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को पंचायतों व उद्योगिक क्षेत्रों में अधिक से अधिक टेस्टिंग करने के निर्देश भी दिए और जिला उद्योग विभाग के अधिकारियों को सीएसआर फंड के माध्यम से टीबी मरीजों को उच्च पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग को आगामी दिनों में स्कूलों में एड्स, पोषण अभियान व टीबी के बारे में बच्चों को जागरूक करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: Liquor and non veg ban in malana: मलाणा गांव में शराब और नॉनवेज पर प्रतिबंध, ग्रामीणों ने देवता के आदेशानुसार लिया निर्णय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.