राजगढ: बीआरसीसी कार्यालय राजगढ में आज समग्र शिक्षा अभियान के सौजन्य से विद्यालय प्रबंधन समिति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ समग्र शिक्षा अभियान के जिला परियोजना अधिकारी ऋषि पाल शर्मा ने किया.
स्कूल प्रबंधन समिति के महत्व के बारे में दी गई जानकारी
विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुये ऋषि पाल शर्मा ने स्कूल प्रबंधन समिति के महत्व के साथ-साथ उनके अधिकार व कर्तव्य के बारे मे विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विद्यालय एक वृक्ष की भांति है और एसएमसी उसके लिए पानी व खाद की तरह हैं, जो विद्यालय रूपी वृक्ष को पूर्ण रूप से विकसित करने में सहायता प्रदान करते हैं.
80 विद्यालय प्रंबधन समितियों के सदस्यों ने लिया हिस्सा
सम्मान समारोह में राजगढ शिक्षा खंड के प्राथमिक, माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं की लगभग 80 विद्यालय प्रंबधन समितियों के सदस्यों ने भाग लिया और शिक्षा विभाग की ओर से इन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है. साथ ही कोरोना काल में घर-घर पाठशाल कार्यक्रम में उतकृष्ट कार्य करने के लिए वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रवीण शर्मा व प्राथमिक पाठशाला धमून की पायल तौमर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना के साथ ठियोग में बर्ड फ्लू की दस्तक, अब तक 20 कौओं की मौत