ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में बुलेट शोरूम से टकराई, 1 की मौत 1 घायल - Paonta latest news in hindi

हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में सड़क हादसा पेश आया (Road accident in Paonta Sahib) है. हादसा शुक्रवार की रात का है. जहां हरियाणा नंंबर की बुलेट पर सवार 2 व्यक्ति पांवटा के मुख्य बाजार में निर्माणाधीन शोरूम की लोहे की शटरिंग से टकरा गए. (Bullet Accident in Paonta Main Market) गए. वहीं, इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई.

Road accident in Paonta Sahib
पांवटा साहिब में सड़क हादसा
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 10:49 AM IST

पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे (Road accident in Himachal) हैं. प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर आए दिन हादसे होना अब आम हो गया है. ज्यादातर हादसे लोगों की लापरवाही के कारण होते हैं. अब ताजा मामले में जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में सड़क हादसा पेश आया (Road accident in Paonta Sahib) है. जिसमें चालक की मौत हो गई. यह हादसा शुक्रवार की देर रात को पांवटा के मुख्य बाजार में हुआ, जहां दो व्यक्ति बुलेट में सवार थे और अंधेरा के कारण निर्माणाधीन शोरूम की लोहे की शटरिंग से टकरा गए.

आधा घंटा तड़पते रहे: टक्कर के कारण दोनों व्यक्ति बूरी तरह से घायल हो गए. दोनों करीब आधा घंटा वहां तड़पते रहे. उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पांवटा सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में एक शोरूम का कार्य चल रहा है. वहीं ,सड़क के बीच लोहे की शटरिंग लगा रखी है. रात के समय वहां लाइट नहीं थी. शटरिंग से अनजान हरियाणा नंबर बुलेट पर सावर दोनों व्यक्ति लोहे की शटरिंग में जा (Bullet Accident in Paonta Main Market) घुसे.

न एंबुलेंस मिली न पुलिस ने चुस्ती दिखाई: लोगों ने बताया कि घायल व्यक्ति को सिविल हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस को फोन किया ,लेकिन 108 की सुविधा नहीं मिली. पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई पर पुलिस जवान व्यस्त नजर आए. ऐसे में काफी समय बीत जाने के बाद घायल व्यक्ति को सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया गया.

हरियाणा का मृतक और घायल: दोनों व्यक्ति हरियाणा के बताए जा रहे हैं. वहीं, पांवटा सिविल हॉस्पिटल की चिकित्सा अधिकारी डॉ. रिचा ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 11 बजे उनके हॉस्पिटल में एक्सीडेंट का मामला आया था. जिसमें बुलेट चालक अजीत सिंह की मौत हो (Bullet driver died in Paonta) गई. उन्हें बचाने का पूरा प्रयास किया गया ,लेकिन ज्यादा चोटों के कारण उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दूसरे व्यक्ति को काफी गंभीर चोटें आई हैं उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर के चौरा में खाई में गिरी कार, चालक ने छलांग मारकर बचाई जान, 2 महिलाओं की मौत

पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे (Road accident in Himachal) हैं. प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर आए दिन हादसे होना अब आम हो गया है. ज्यादातर हादसे लोगों की लापरवाही के कारण होते हैं. अब ताजा मामले में जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में सड़क हादसा पेश आया (Road accident in Paonta Sahib) है. जिसमें चालक की मौत हो गई. यह हादसा शुक्रवार की देर रात को पांवटा के मुख्य बाजार में हुआ, जहां दो व्यक्ति बुलेट में सवार थे और अंधेरा के कारण निर्माणाधीन शोरूम की लोहे की शटरिंग से टकरा गए.

आधा घंटा तड़पते रहे: टक्कर के कारण दोनों व्यक्ति बूरी तरह से घायल हो गए. दोनों करीब आधा घंटा वहां तड़पते रहे. उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पांवटा सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में एक शोरूम का कार्य चल रहा है. वहीं ,सड़क के बीच लोहे की शटरिंग लगा रखी है. रात के समय वहां लाइट नहीं थी. शटरिंग से अनजान हरियाणा नंबर बुलेट पर सावर दोनों व्यक्ति लोहे की शटरिंग में जा (Bullet Accident in Paonta Main Market) घुसे.

न एंबुलेंस मिली न पुलिस ने चुस्ती दिखाई: लोगों ने बताया कि घायल व्यक्ति को सिविल हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस को फोन किया ,लेकिन 108 की सुविधा नहीं मिली. पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई पर पुलिस जवान व्यस्त नजर आए. ऐसे में काफी समय बीत जाने के बाद घायल व्यक्ति को सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया गया.

हरियाणा का मृतक और घायल: दोनों व्यक्ति हरियाणा के बताए जा रहे हैं. वहीं, पांवटा सिविल हॉस्पिटल की चिकित्सा अधिकारी डॉ. रिचा ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 11 बजे उनके हॉस्पिटल में एक्सीडेंट का मामला आया था. जिसमें बुलेट चालक अजीत सिंह की मौत हो (Bullet driver died in Paonta) गई. उन्हें बचाने का पूरा प्रयास किया गया ,लेकिन ज्यादा चोटों के कारण उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दूसरे व्यक्ति को काफी गंभीर चोटें आई हैं उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर के चौरा में खाई में गिरी कार, चालक ने छलांग मारकर बचाई जान, 2 महिलाओं की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.