नाहनः नगर परिषद नाहन को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में हिमाचल में पहला स्थान मिलने पर विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने खुशी व्यक्त की है. इसके लिए विधायक ने नगर परिषद व शहरवासियों को बधाई दी है. साथ ही कहा कि 'मेरा नाहन बदल रहा है'.
शनिवार को नाहन में मीडिया को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि वह अक्सर यह बोलते आए है कि मेरा नाहन बदल रहा है. राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में नाहन शहर को प्रदेश भर में अव्वल दर्जे पर आंका गया है. इसके लिए नगर परिषद नाहन व लोग बधाई के पात्र हैं.
विधायक ने शहर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों ने स्वच्छता अभियान के तहत बहुत बड़ा सहयोग दिया है. देश भर में जो स्थिति निकलकर आई है और नाहन को 147वां रेंक मिला है, उससे लगता है कि हमारे कूड़ा ट्रीटमेंट व सीवरेज सिस्टम इंप्रूव होने पर हम देश भर में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. इस दिशा में हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे.
विधायक बिंदल ने कहा कि सीवरेज की समस्या को सुलझाने में वह प्रयासरत हैं. पहले शहर में पानी नहीं था. इसलिए सीवरेज सिस्टम को लाना खतरनाक था, लेकिन अब शहर के लिए माकूल पानी है और घर-घर में पानी पहुंच गया है.
लिहाजा अब सीवरेज की दिशा में आगे बढ़ेंगे, ताकि देश में और अच्छे स्थान पर पहुंच सकें. विधायक ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि यहां के लोगों ने जो अभी तक सहयोग दिया है, उसे आगे भी जारी रखें. आज यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि हिमाचल प्रदेश के छोटे कस्बों के अंदर नाहन पहले स्थान पर आया है. इस दौरान विधायक बिंदल ने यह भी कहा कि अपने गौरवमय अतीत की तरह नाहन शहर वर्तमान में भी प्रदेश में एक आदर्श शहर बनने की ओर अग्रसर है.
ये भी पढ़ेंः मनाली के अंतरराष्ट्रीय ल्यूज खिलाड़ी शिवा केशवन को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड