पांवटा साहिबः हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने मंगलवार को पांवटा साहिब के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान सुखराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से हिमाचल में विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है.
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिला सिरमौर में भी विकास कार्यों को गति दी जा रही है. सिरमौर में करीब 90 करोड़ की राशि से सड़क, बिजली और पानी की व्यवस्था को दुरस्त किया जाएगा, ताकि स्थानीय लोगों को उचित सुविधाएं मिल सकें. सुखराम चौधरी ने कहा कि नेशनल हाईवे 707 को अपग्रेड करने के लिए 13 सौ करोड़ रुपये की राशि से कार्य शुरू किया जा रहा है.
इसके अलावा सरकारी स्कूलों में भी विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा देने के लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब के भड़ली कॉलेज के लिए प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की ओर से 3 करोड़ रुपये की राशि दी गई है.
सुखराम चौधरी ने कहा कि जिला सिरमौर के नदी-नालों के चैनलाइजेशन का काम भी किया जा रहा है. इसके साथ ही जिला सिरमौर में आईटीआई अंबोआ में इलेक्ट्रिसिटी और कंप्यूटर का ट्रेड इसी साल से शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में महिलाओं के लिए आईटीआई खोले जाने के लिए भी वे प्रयासरत हैं और इसके लिए संबधित मंत्री और सीएम जयराम ठाकुर से बात की जा रही है.
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि सिरमौर जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में लोगों को बिजली की बेहतर सुविधा देने के लिए रणनीति बनाई गई है. उपमंडल शिलाई के लिए अब एक स्पेशल सब स्टेशन से बिजली की लाइन पहुंचाई जा रही है. शिलाई में 6 एंपियर को अब 12 एंपियर में बदलकर उसकी पावर डबल की गई है.
ये भी पढ़ें- ऊना: कोरोना के दौर में दो हजार से ज्यादा बच्चों ने निजी छोड़ सरकारी स्कूलों में लिया प्रवेश
ये भी पढ़ें- पालमपुर: सुलाह में पेयजल योजनाओं पर खर्च किए जा रहे हैं 90 करोड़: परमार