नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में मंगलवार को पेंशन दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं पर मंथन किया गया.
कार्यक्रम में वन निगम के निदेशक एवं जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान 70 व 80 साल की आयु पूरी करने वाले पेंशनरों को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में दर्जनों पेंशनर्स मौजूद रहे.
हिमाचल वन निगम के निदेशक एवं जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने पेंशनरो को पेंशन दिवस की बधाई देते हुए कहा कि कई साल तक विभागों में अपनी सेवाएं देने वाले पेंशनर्स समाज का अभिन्न अंग हैं. केंद्र व प्रदेश सरकार की भाजपा सरकार कर्मचारियों व पूर्व कर्मचारियों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है. विनय गुप्ता ने उम्मीद जताते हुए कहा कि पूर्व कर्मचारी भी समाज के निर्माण में अपनी तुजुर्बे का इस्तेमाल करते हुए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़ें: 70 के दशक से यहां चला है फिल्म शूटिंग का सिलसिला, फिल्मी सितारों का बना पंसदीदा डेस्टीनेशन