पांवटा साहिबः कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पहाड़ी इलाकों के लोग भी जागरुक हो रहे हैं. जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में स्थानीय लोगों का कहना है कि करोना वायरस को हराने के लिए एक दिन नहीं बल्कि एक महीने भी संघर्ष के लिए तैयार हैं.
रविवार को उपमंडल पांवटा साहिब के पहाड़ी क्षेत्र राजपुर बाजार बिल्कुल बंद रहा. राजपुर 8 पंचायतों का केंद्र बिंदु कहा जाता है. यहां पर रोजाना सैकड़ों की तादात में लोगों की आवाजाही रहती है, लेकिन आज पूरा सन्नाटा पसरा रहा. यही नहीं चूना पत्थर मंडी होने की वजह से यहां पर छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही सैंकड़ों से अधिक पहुंच जाती थी. 8 पंचायतों का स्वास्थ्य केंद्र यहीं पर होने की वजह से लोग उपचार कराने के लिए पहुंचते हैं. प्रदेश सरकार के सख्त निर्देशों के बाद अब लोग कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
स्थानीय निवासी विनीत शर्मा का कहना है कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए 1 दिन नहीं 1 महीने तक भी लोग देश के प्रधानमंत्री की बातों का पालन करेंगे. अपने आप को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए लोगों से दूरी बना कर रखेंगे. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन को अमल में लाएंगे ताकि कोरोना वायरस को हराया जा सके.
वहीं, महिला प्रधान भावना शर्मा ने बताया की घरेलू कार्य करने से पहले सभी महिलाओं को सावधानियां बरतनी चाहिए कि कोरोना जैसी महामारी से देश को बचाने के लिए सभी को आगे आकर प्रयास करना होगा. यह 1 दिन की लड़ाई नहीं है, लंबी लड़ाई है और इसके लिए सभी को संयम से कार्य करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- नाहन में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर, ETV भारत ने जानी लोगों की राय