ETV Bharat / city

सिरमौर में अफीम की खेती का पर्दाफाश, एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी गिरफ्तार

रेणुका जी थाना पुलिस ने एक बार फिर अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने जहां अफीम की खेती को नष्ट कर दिया, वहीं इस बीच साढ़े 9 किलो चूरापोस्त भी बरामद की गई है.

author img

By

Published : Apr 11, 2019, 9:37 PM IST

Updated : Apr 11, 2019, 9:51 PM IST

अफीम की खेती का पर्दाफाश

सिरमौर: रेणुका जी थाना पुलिस ने एक बार फिर अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने जहां अफीम की खेती को नष्ट कर दिया, वहीं इस बीच साढ़े 9 किलो चूरापोस्त भी बरामद की गई है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Opium farming exposed
अफीम की खेती का पर्दाफाश

बता दें कि चंद दिनों पहले माजरा पुलिस ने भी अफीम की खेती का पर्दाफाश किया था. केवल तीन दिनों के भीतर पुलिस ने अफीम की खेती का दूसरा बड़ा खुलासा किया है. एसआईयू टीम ने अफीम के 1354 पौधे नष्ट किए. अफीम की यह खेती ददाहू तहसील के खेरी चांगन क्षेत्र में की जा रही थी, जिसे स्थानीय निवासी 44 वर्षीय ईश्वर सिंह कर रहा था.

एसआईयू टीम की इस कार्रवाई के दौरान आरोपी के घर से साढ़े 9 किलो चूरोपोस्त बरामद की गई है. वहीं, अफीम के 637 पौधे आरोपी के आंगन से व 717 पौधे उसके खेत से पाए गए. इस दौरान पुलिस ने कुल 1354 अफीम के पौधे बरामद किए. कुछ पौधों को सैंपल के तौर पर रखकर शेष नष्ट कर दिए.

अफीम की खेती का पर्दाफाश

चंद दिनों पहले माजरा पुलिस ने भी अफीम की खेती का पर्दाफाश करते हुए 1623 पौधे नष्ट किए थे. अफीम की यह खेती घर के आंगन में ही की जा रही थी. उधर इस मामले में एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि 1354 अफीम के पौधों को नष्ट किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीन दिन में अफीम की खेती के मामले में पुलिस की यह दूसरी बड़ी कामयाबी है.

सिरमौर: रेणुका जी थाना पुलिस ने एक बार फिर अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने जहां अफीम की खेती को नष्ट कर दिया, वहीं इस बीच साढ़े 9 किलो चूरापोस्त भी बरामद की गई है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Opium farming exposed
अफीम की खेती का पर्दाफाश

बता दें कि चंद दिनों पहले माजरा पुलिस ने भी अफीम की खेती का पर्दाफाश किया था. केवल तीन दिनों के भीतर पुलिस ने अफीम की खेती का दूसरा बड़ा खुलासा किया है. एसआईयू टीम ने अफीम के 1354 पौधे नष्ट किए. अफीम की यह खेती ददाहू तहसील के खेरी चांगन क्षेत्र में की जा रही थी, जिसे स्थानीय निवासी 44 वर्षीय ईश्वर सिंह कर रहा था.

एसआईयू टीम की इस कार्रवाई के दौरान आरोपी के घर से साढ़े 9 किलो चूरोपोस्त बरामद की गई है. वहीं, अफीम के 637 पौधे आरोपी के आंगन से व 717 पौधे उसके खेत से पाए गए. इस दौरान पुलिस ने कुल 1354 अफीम के पौधे बरामद किए. कुछ पौधों को सैंपल के तौर पर रखकर शेष नष्ट कर दिए.

अफीम की खेती का पर्दाफाश

चंद दिनों पहले माजरा पुलिस ने भी अफीम की खेती का पर्दाफाश करते हुए 1623 पौधे नष्ट किए थे. अफीम की यह खेती घर के आंगन में ही की जा रही थी. उधर इस मामले में एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि 1354 अफीम के पौधों को नष्ट किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीन दिन में अफीम की खेती के मामले में पुलिस की यह दूसरी बड़ी कामयाबी है.

सिरमौर में अफीम की खेती का फिर पर्दाफाश, 1354 पौधों के साथ 9 किलो चूरापोस्त भी बरामद
-माजरा के बाद अब रेणुका क्षेत्र में पुलिस ने किया अफीम की खेती का भांडाफोड़
-आरोपी को किया गिरफ्तार, एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की पुष्टि
नाहन। सिरमौर पुलिस ने एक बार फिर अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने जहां अफीम की खेती को नष्ट कर दिया, वहीं इस बीच साढ़े 9 किलो चूरापोस्त भी बरामद की गई। लिहाजा पुलिस ने नशे का यह कारोबार करने वाले आरोपी को गिरफतार कर लिया है। सनद रहे कि चंद दिनों पहले माजरा पुलिस ने भी अफीम की खेती का पर्दाफाश किया था। 
दरअसल आज श्री रेणुका जी थाना के तहत एसआईयू की टीम ने अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है। केवल तीन दिनों के भीतर पुलिस ने अफीम की खेती के यह दूसरे बड़े मामले का खुलासा किया है। वीरवार को एसआईयू टीम ने अफीम के 1354 पौधे नष्ट किए है। अफीम की यह खेती ददाहू तहसील के खेरी चांगन क्षेत्र में की जा रही थी, जिसे स्थानीय निवासी 44 वर्षीय बालकृष्ण कर रहा था। एसआईयू टीम की इस कार्रवाई के दौरान आरोपी के घर से साढ़े 9 किलो चूरोपास्त बरामद की गई। वहीं अफीम के 637 पौधे आरोपी के कमरे से व 717 पौधे उसके खेत से पाए गए। इस दौरान पुलिस ने कुल 1354 अफीम के पौधे बरामद किए। कुछ पौधों को सैंपल के रख शेष टीम ने नष्ट कर दिए। 
गौरतलब है कि इससे पहले तीन दिन पूर्व जिले की माजरा पुलिस ने अफीम की खेती का पर्दाफाश करते हुए 1623 पौधे अफीम के नष्ट किए थे। अफीम की यह खेती भी घर के आंगन में ही की जा रही थी। देर शाम तक चली कार्रवाई में रेणुका थान में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफतार कर लिया है। 
उधर इस मामले में एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि 1354 अफीम के पौधों को नष्ट किया गया हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन दिन में अफीम की खेती के मामले में पुलिस की यह दूसरी बड़ी कामयाबी है। 
Video Also Attached 
Last Updated : Apr 11, 2019, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.