नाहन: नाबालिग लड़की( Minor girl) के साथ दुष्कर्म(rape) का मामला सामने आया है. आरोप किसी बदमाश पर नहीं, बल्कि पुलिस विभाग के कर्मचारी(police department employees) पर लगा है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता के बयान दर्ज होना बाकी है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा-376 और पॉक्सो एक्ट(POCSO Act)में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामला फरवरी 2021 है. चाइल्ड लाइन( child line) के माध्यम से यह मामला दो दिन पहले सामने आया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया है. सूत्रों की मानें तो पीड़ित का परिवार मेडिकल(Medical) के लिए तैयार नहीं हो रहा, इसको लेकर चाइल्ड लाइन व पुलिस काउंसलिंग ( Police Counseling)कर रही है.
जानकारी के मुताबिक जिस पर बलात्कार का आरोप लगा है वह पुलिस विभाग में चालक है. पुलिस अधिकारियों ने उसे मुख्यालय(headquarter) न छोड़ने को कहा है. एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा(SP Sirmaur Dr. KC Sharma) ने बताया चाइल्ड लाइन के माध्यम से शिकायत मिली है. गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज किया गया है. पीड़िात के बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: भूस्खलन वाली जगह से रोड निकालने की तैयारी, इस टीम ने बताया बड़वास गांव को नहीं है कोई खतरा