नाहन: सिरमौर के पुलिस कप्तान अजय कृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में एसपी ऑफिस में विभिन्न बैंकों के एटीएम की सुरक्षा को लेकर स्थानीय बैंक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसपी ने सभी बैंक अधिकारियों को एटीएम सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं.
एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि बैंक अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि सभी बैंक अपने एटीएम की सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा कर्मी तैनात करे. उन्होंने बताया कि बैंक प्रबंधन को एटीएम में हाई क्वालिटी के सीसीटीवी लगाने व एंटी थेफ्ट लॉक लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि हाल ही में सोलन बद्दी व सिरमौर में एटीएम चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जिससे सिरमौर पुलिस ने बैंक प्रबंधकों को सुरक्षा के मद्देनजर निर्देश जारी किए हैं.