ETV Bharat / city

पशुओं को चारा डालने गए व्यक्ति पर गिरी आसमानी बिजली, मौके पर मौत

नाहन में आसमानी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

author img

By

Published : Apr 8, 2019, 11:05 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज

नाहन: उपमंडल शिलाई की कंडो-च्योग पंचायत में आसमानी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. कमरऊ के तहसीलदार मनमोहन जिशटू ने पुष्टि करते हुए कहा कि फौरी राहत के तौर पर मृतक के परिवार को 10 हजार रुपये की राशि जारी कर दी गई है.

man died due to to the falling of lightning
कॉन्सेप्ट इमेज

जानकारी के अनुसार च्योग गांव निवासी 40 वर्षीय विक्रम सिंह पुत्र मुंशी राम अपने पशुओं को चारा डालने दुहची नेरी गया था. सुबह करीब 10 बजे वे बारिश से बचने के लिए पशुशाला के साथ ही दुहची में बने घर में बैठा था. इसी बीच आसमान से भारी बिजली विक्रम पर आ गिरी. आसमानी बिजली की चपेट में आने से विक्रम बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि जब विक्रम पशु को चारा डालकर घर नहीं पहुंचा तो कुछ लोगों को उसकी तलाश के लिए पशुशाला भेजा गया, जहां विक्रम को मृत पाया गया. जिसके बाद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पंचायत और स्थानीय प्रशासन को दी.

नाहन: उपमंडल शिलाई की कंडो-च्योग पंचायत में आसमानी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. कमरऊ के तहसीलदार मनमोहन जिशटू ने पुष्टि करते हुए कहा कि फौरी राहत के तौर पर मृतक के परिवार को 10 हजार रुपये की राशि जारी कर दी गई है.

man died due to to the falling of lightning
कॉन्सेप्ट इमेज

जानकारी के अनुसार च्योग गांव निवासी 40 वर्षीय विक्रम सिंह पुत्र मुंशी राम अपने पशुओं को चारा डालने दुहची नेरी गया था. सुबह करीब 10 बजे वे बारिश से बचने के लिए पशुशाला के साथ ही दुहची में बने घर में बैठा था. इसी बीच आसमान से भारी बिजली विक्रम पर आ गिरी. आसमानी बिजली की चपेट में आने से विक्रम बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि जब विक्रम पशु को चारा डालकर घर नहीं पहुंचा तो कुछ लोगों को उसकी तलाश के लिए पशुशाला भेजा गया, जहां विक्रम को मृत पाया गया. जिसके बाद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पंचायत और स्थानीय प्रशासन को दी.

आसमानी बिजली से 40 साल के व्यक्ति की मौत
नाहन। उपमंडल शिलाई की कांडो-च्योग पंचायत में आसमानी बिजली गिरने से 40 वर्षीय विक्रम सिंह पुत्र मुंशी राम की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार च्योग गांव निवासी विक्रम सिंह अपने पशुओं को चारा डालने अपनी दुहची नेरी गया था। सुबह करीब 10 बजे वह बारिश से बचने के लिए पशुशाला के साथ ही दुहची में बने घर मेंं बैठा था। इसी बीच आसमान में भारी गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरी, जो विक्रम पर आ गिरी। विक्रम आसमानी बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जब विक्रम पशु को चारा डालकर घर नही पहुंचा तो कुछ लोगों को पशुशाला भेजा गया, जहां विक्रम को मृत पाया। 
इसकी सूचना पंचायत को दी गई। बाद में स्थानीय प्रशासन को भी सूचित किया गया। उधर, कमरऊ के तहसीलदार मनमोहन जिशटू ने पुष्टि करते हुए कहा कि फौरी राहत के तौर पर 10 हजार रुपए की राशि जारी की गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.