नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब में बिजली के पोल पर काम करते समय एक लाइनमैन को करंट लग गया. करंट लगने के बाद वह नीचे जमीन पर गिर गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में लोगों ने उसे पांवटा साहिब अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां डॉक्टरों ने लाइनमैन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार लाइनमैन सितार अली शुक्रवार को बातापुल के पास एचटी लाइन पर कार्य करते समय करंट की चपेट में आ गया. डीएसपी सोम दत्त ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर भेज दी गई है और मामले की जांच की जा रही है.
उधर पांवटा साहिब अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के. एल. भगत ने बताया कि बिजली विभाग में कार्यरत व्यक्ति करंट की चपेट में आने से करीब 40 फीसदी झुलस गया है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. लाइनमैन की हालत नाजुक बनी हुई है.