नाहनः सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस आयोजित किया गया. आस्था स्पेशल स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. कार्यक्रम की शुरुआत डीसी सिरमौर ने दीप प्रज्वलित करके की.
इस दौरान सिरमौर डीसी ने दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाए गए उत्पादों की सराहना की. वहीं, बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनोरंजन किया. दिव्यांग बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से अपने विचार रखें. इस मौके पर डीसी ने सभी से दिव्यांग बच्चों की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया.
डॉ. आरके परुथी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने बेहतरीन तरीके से भाग लिया है. उन्होंने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिए सरकार हर संभव सहायता प्रदान कर रही है.
डीसी ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना चाहिए ताकि ये अपनी नॉर्मल लाइफ जी सकें. सभी को मिलकर दिव्यांगो की मदद के लिए प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन दिव्यांगों की सहायता के लिए कार्यरत है.
ये भी पढ़ें- नशा तस्करी मामले में कोर्ट ने सुनाया अपना फैसला, 5-5 वर्ष के कठोर कारावास की सजा