नाहन: युवा सेवाएं एवं खेल विभाग हिमाचल प्रदेश के तत्वाधान में नाहन में युवाओं के लिए राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. पांच दिनों तक चलने वाले इस शिविर में लाहौल-स्पीति को छोड़ प्रदेश के 11 जिलों से युवा भाग ले रहे हैं.
बता दें कि शिविर में युवाओं को नेतृत्व के बारे प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही, सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है. इसमें विभिन्न विभागों से संबंधित अधिकारी अपने विभागों से संबंधित जानकारी युवाओं को देकर जागरूक कर रहे हैं.
शिविर के प्रभारी विवेक शर्मा ने कहा कि इसका उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व के गुणों को विकसित करना है. साथ ही रोजगार को लेकर विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है. कार्यक्रम में शिरकत करने आई युवती ने बताया कि शिविर में अच्छी जानकारी दी जा रही है. साथ ही सरकारी स्कीमों के बारे में भी बताया जा रहा है.