ETV Bharat / city

अग्निशमन विभाग ने ग्रामीण इलाकों को किया सेनिटाइज, बिंदल ने खुद लिया जायजा

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार सुरक्षा के जरूरी कदम उठा रही है. नाहन के सैनवाला सहित कई ग्रामीण इलाकों में अग्निशमन विभाग ने सेनिटाइजेशन का कार्य किया है. इस कार्य का जायजा खुद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल लिया.

Fire Department sanitizes rural areas, Bindal himself reviews
अग्रिशमन विभाग ने किया सेनिटाइज
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 4:00 PM IST

नाहन: कोरोना महामारी की जंग में सेनिटाइजेशन भी प्रमुख हथियार है. लिहाजा इसी को ध्यान में रखते हुए न केवल शहरी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेनिटाइजेशन का कार्य पहली प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है. सिरमौर जिला में भी अग्निशमन विभाग के कर्मचारी लगातार शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेनिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं.

इसी कड़ी में अग्निशमन विभाग नाहन ने सैनवाला सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में सेनिटाइजेशन का कार्य किया है. अग्निशमन वाहन से किए जा रहे सेनिटाइजेशन के इस कार्य का स्वयं नाहन के विधायक और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने जायजा लिया. साथ ही, बिंदल ने स्वयं छिड़काव कर इस कार्य की शुरुआत भी की. इस दौरान डॉ. राजीव बिंदल ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर अग्निशमन कर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उनका आभार व्यक्त किया.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि फायर टेंडर के माध्यम से सैनिटाइजेशन का छिड़काव कार्य तेजी से हो रहा है और इससे अधिक क्षेत्र को कवर करने में सहायता मिलेगी. बिंदल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेनिटाइजेशन के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है. इस दौरान डॉ. राजीव बिंदल ने सेनिटाइजेशन के कार्य में लगे अग्निशमन कर्मियों की प्रशंसा करते हुए यह भी कहा कि अग्निशमन ने आपातकाल में हमेशा अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की है.

ये भी पढ़ें: LOCKDOWN-2: सिरमौर प्रशासन हुआ सख्त, अब दूध विक्रेताओं की भी होगी निगरानी

नाहन: कोरोना महामारी की जंग में सेनिटाइजेशन भी प्रमुख हथियार है. लिहाजा इसी को ध्यान में रखते हुए न केवल शहरी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेनिटाइजेशन का कार्य पहली प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है. सिरमौर जिला में भी अग्निशमन विभाग के कर्मचारी लगातार शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेनिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं.

इसी कड़ी में अग्निशमन विभाग नाहन ने सैनवाला सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में सेनिटाइजेशन का कार्य किया है. अग्निशमन वाहन से किए जा रहे सेनिटाइजेशन के इस कार्य का स्वयं नाहन के विधायक और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने जायजा लिया. साथ ही, बिंदल ने स्वयं छिड़काव कर इस कार्य की शुरुआत भी की. इस दौरान डॉ. राजीव बिंदल ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर अग्निशमन कर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उनका आभार व्यक्त किया.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि फायर टेंडर के माध्यम से सैनिटाइजेशन का छिड़काव कार्य तेजी से हो रहा है और इससे अधिक क्षेत्र को कवर करने में सहायता मिलेगी. बिंदल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेनिटाइजेशन के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है. इस दौरान डॉ. राजीव बिंदल ने सेनिटाइजेशन के कार्य में लगे अग्निशमन कर्मियों की प्रशंसा करते हुए यह भी कहा कि अग्निशमन ने आपातकाल में हमेशा अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की है.

ये भी पढ़ें: LOCKDOWN-2: सिरमौर प्रशासन हुआ सख्त, अब दूध विक्रेताओं की भी होगी निगरानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.