ETV Bharat / city

नाहन: माजरा में हरियाणा के व्यक्ति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज, पत्नी ने जड़े गंभीर आरोप

हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ उसकी पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का मामला (Dowry Harassment Case) दर्ज करवाया है. पुलिस (Majra Police) में दर्ज शिकायत में पीड़ित पत्नी ने बताया कि उसकी शादी 30 अक्तूबर 2020 को अंबाला के रहने वाले अनूप भारद्वाज के साथ हुई थी. इसके बाद तीन महीने तक सब कुछ ठीक चलता रहा. मगर इसके बाद छोटी-छोटी बातों को लेकर उसे मानसिक प्रताड़ना देनी शुरू कर दी. यहां तक की बच्चा न होने की सूरत में भी अपने मायके में ही रहने का दबाव बनाया जाने लगा.

Sirmaur dowry harassment case
फोटो.
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 7:16 PM IST

नाहन: हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ उसकी पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का मामला (Dowry Harassment Case) दर्ज करवाया है. आरोपी पति अंबाला का रहने वाला है, जबकि पत्नी उपमंडल पांवटा साहिब के तहत सैनवाला-मुबारिकपुर की निवासी है, जिसकी शादी हरियाणा में अनूप भारद्वाज के साथ हुई थी. शिकायत में पत्नी ने अपने पति अनूप भारद्वाज पर गंभीर आरोप लगाए है. लिहाजा पत्नी की शिकायत पर माजरा पुलिस ने अनूप भारद्वाज के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

दरअसल माजरा पुलिस (Majra Police) में दर्ज शिकायत में पीड़ित पत्नी ने बताया कि उसकी शादी 30 अक्तूबर 2020 को अंबाला के रहने वाले अनूप भारद्वाज के साथ हुई थी. इसके बाद तीन महीने तक सब कुछ ठीक चलता रहा. मगर इसके बाद छोटी-छोटी बातों को लेकर उसे मानसिक प्रताड़ना देनी शुरू कर दी. यहां तक की बच्चा न होने की सूरत में भी अपने मायके में ही रहने का दबाव बनाया जाने लगा.

शिकायत में पीड़िता ने बताया कि यहां तक कि सास के नाम पर भी 10 लाख रुपये की एफडी करवाने की मांग की जाती रही. प्रताड़ना ही हद यह थी कि पति द्वारा घर पर अधिक काम करवाया जाने लगा. पीड़िता ने बताया कि उसे काले रंग होने का भी ताना मारा जाता रहा. इसके बाद वह ससुराल से तंग आकर 20 फरवरी 2021 को मायके आ गई.

पीड़िता ने बताया कि इसके बाद समझौता करवाने के प्रयास किए गए. जब कुछ नहीं बना तो उसने महिला पुलिस थाना नाहन में भी घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत के बाद 2 मर्तबा महिला पुलिस थाना ने आमने-सामने बिठाकर काउंसलिंग भी की, लेकिन कुछ नहीं बना. उधर, पूछे जाने पर पांवटा साहिब (Paonta Sahib) के डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि विवाहित महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- सिरमौर पुलिस ने बरामद की 1 किलो 587 ग्राम चरस, शिमला का रहने वाला है आरोपी

नाहन: हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ उसकी पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का मामला (Dowry Harassment Case) दर्ज करवाया है. आरोपी पति अंबाला का रहने वाला है, जबकि पत्नी उपमंडल पांवटा साहिब के तहत सैनवाला-मुबारिकपुर की निवासी है, जिसकी शादी हरियाणा में अनूप भारद्वाज के साथ हुई थी. शिकायत में पत्नी ने अपने पति अनूप भारद्वाज पर गंभीर आरोप लगाए है. लिहाजा पत्नी की शिकायत पर माजरा पुलिस ने अनूप भारद्वाज के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

दरअसल माजरा पुलिस (Majra Police) में दर्ज शिकायत में पीड़ित पत्नी ने बताया कि उसकी शादी 30 अक्तूबर 2020 को अंबाला के रहने वाले अनूप भारद्वाज के साथ हुई थी. इसके बाद तीन महीने तक सब कुछ ठीक चलता रहा. मगर इसके बाद छोटी-छोटी बातों को लेकर उसे मानसिक प्रताड़ना देनी शुरू कर दी. यहां तक की बच्चा न होने की सूरत में भी अपने मायके में ही रहने का दबाव बनाया जाने लगा.

शिकायत में पीड़िता ने बताया कि यहां तक कि सास के नाम पर भी 10 लाख रुपये की एफडी करवाने की मांग की जाती रही. प्रताड़ना ही हद यह थी कि पति द्वारा घर पर अधिक काम करवाया जाने लगा. पीड़िता ने बताया कि उसे काले रंग होने का भी ताना मारा जाता रहा. इसके बाद वह ससुराल से तंग आकर 20 फरवरी 2021 को मायके आ गई.

पीड़िता ने बताया कि इसके बाद समझौता करवाने के प्रयास किए गए. जब कुछ नहीं बना तो उसने महिला पुलिस थाना नाहन में भी घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत के बाद 2 मर्तबा महिला पुलिस थाना ने आमने-सामने बिठाकर काउंसलिंग भी की, लेकिन कुछ नहीं बना. उधर, पूछे जाने पर पांवटा साहिब (Paonta Sahib) के डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि विवाहित महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- सिरमौर पुलिस ने बरामद की 1 किलो 587 ग्राम चरस, शिमला का रहने वाला है आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.