ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में कंंगना रनौत के समर्थन में निकाली रैली, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन - paonta bjp protest news

मुंबई में बीएमसी द्वारा कंगना का ऑफिस तोड़े जाने के विरोध में गुरुवार को लेकर उपमंडल पांवटा साहिब में रैली निकाल कर रोष जताया. भाजपा के मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने कहा कि महाराष्ट्र में कंगना रनौत के ऑफिस को बीएमसी द्वारा तोड़े जाने की घटना निंदनीय है और सरकार ने बदले की भावना से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है

BJP organized Rally in Paonta
BJP organized Rally in Paonta
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 9:33 PM IST

पांवटा साहिबः बॉलीवुड अभिनेत्री कंंगना रनौत के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपमंडल में रैली निकाल कर प्रदर्शन किया और तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कंगना रनौत का दफ्तर तोड़ने की निंदा की और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया.

इस दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने कहा कि महाराष्ट्र में कंगना रनौत के ऑफिस को बीएमसी द्वारा तोड़े जाने की घटना निंदनीय है और सरकार ने बदले की भावना से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है जिसे बर्दाशत नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे सभी हिमाचल की बेटी के साथ है.

वीडियो.

वहीं, रैली में शामिल बीजेपी जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष शिवानी वर्मा ने कहा कि कंगना रनौत हिमाचल की बेटी है. प्रदेश की सभी महिलाएं और लोग कंगना के साथ खड़े हैं. कंगना का ऑफिस तोड़ना गैर-कानूनी है, क्योंकि 30 सितंबर तक महाराष्ट्र में तोड़फोड़ करना प्रतिबंधित है फिर भी कंगना का दफ्तर तोड़ा गया.

उन्होंने कहा कि अगर शिवसेना अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो हिमाचल से हजारों महिलाएं महाराष्ट्र जाकर शिवसेना के दफ्तर का घेराव करेंगी.

वहीं, इस मौके पर बीजेपी की ओर से अपनी मांग से जुड़ा एक ज्ञापन एसडीएम की गैरहाजिरी में तहसीलदार कपिल तोमर को सौंपा गया. वहीं, तहसीलदार कपिल तोमर ने बताया कि भाजपा मंडल की ओर से एक ज्ञापन दिया गया है जिसे जल्द राज्यपाल को भेज दिया जाएगा.

बता दें कि बुधवार को मुंबई में कंगना के दफ्तर को महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर बीएमसी ने तोड़ दिया था. जिसके बाद हिमाचल में भी कंगना के समर्थन में लोग सड़कों पर उतर आएं हैं और शिव सेना और महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं- एलपीजी गैस के रिसाव से भड़की आग, रसोईघर जलकर राख...एक व्यक्ति झुलसा

ये भी पढे़ं- सरकारी भूमि से खैर की लकड़ी के कटान के विषय पर सरकार गंभीर. अनुमति के लिए सुप्रीम कोर्ट में की है अर्जी दाखिल

पांवटा साहिबः बॉलीवुड अभिनेत्री कंंगना रनौत के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपमंडल में रैली निकाल कर प्रदर्शन किया और तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कंगना रनौत का दफ्तर तोड़ने की निंदा की और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया.

इस दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने कहा कि महाराष्ट्र में कंगना रनौत के ऑफिस को बीएमसी द्वारा तोड़े जाने की घटना निंदनीय है और सरकार ने बदले की भावना से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है जिसे बर्दाशत नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे सभी हिमाचल की बेटी के साथ है.

वीडियो.

वहीं, रैली में शामिल बीजेपी जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष शिवानी वर्मा ने कहा कि कंगना रनौत हिमाचल की बेटी है. प्रदेश की सभी महिलाएं और लोग कंगना के साथ खड़े हैं. कंगना का ऑफिस तोड़ना गैर-कानूनी है, क्योंकि 30 सितंबर तक महाराष्ट्र में तोड़फोड़ करना प्रतिबंधित है फिर भी कंगना का दफ्तर तोड़ा गया.

उन्होंने कहा कि अगर शिवसेना अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो हिमाचल से हजारों महिलाएं महाराष्ट्र जाकर शिवसेना के दफ्तर का घेराव करेंगी.

वहीं, इस मौके पर बीजेपी की ओर से अपनी मांग से जुड़ा एक ज्ञापन एसडीएम की गैरहाजिरी में तहसीलदार कपिल तोमर को सौंपा गया. वहीं, तहसीलदार कपिल तोमर ने बताया कि भाजपा मंडल की ओर से एक ज्ञापन दिया गया है जिसे जल्द राज्यपाल को भेज दिया जाएगा.

बता दें कि बुधवार को मुंबई में कंगना के दफ्तर को महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर बीएमसी ने तोड़ दिया था. जिसके बाद हिमाचल में भी कंगना के समर्थन में लोग सड़कों पर उतर आएं हैं और शिव सेना और महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं- एलपीजी गैस के रिसाव से भड़की आग, रसोईघर जलकर राख...एक व्यक्ति झुलसा

ये भी पढे़ं- सरकारी भूमि से खैर की लकड़ी के कटान के विषय पर सरकार गंभीर. अनुमति के लिए सुप्रीम कोर्ट में की है अर्जी दाखिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.