ETV Bharat / city

सिरमौर में आयुष कीट प्लस होगी 15 अगस्त को लॉन्च, कोविड केयर सेंटर्स में करवाई जाएगी उपलब्ध - नाहन न्यूज

जिला प्रशासन ने आयुर्वेदिक विभाग के साथ मिलकर एक आयुष किट को तैयार किया था, जिसमें आयुष काढ़े के अलावा सशमनी वटी व होम्योपैथिक दवा को शामिल किया गया था. इस किट को आयुष किट प्लस के नाम से 15 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. फिलहा आयुष किट प्लस को कोविड केयर सेंटर्स में संक्रमितों के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है.

Ayush Kit Plus will be launched in Sirmour on August 15
आयुष कीट प्लस
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 6:02 PM IST

नाहन: कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर सिरमौर जिला प्रशासन जल्द ही आयुष किट प्लस को लॉन्च करने का जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस विशेष आयुष किट प्लस को लॉन्च किया जाएगा.

दरअसल कुछ महीनों पहले जिला प्रशासन ने आयुर्वेदिक विभाग के साथ मिलकर एक आयुष किट को तैयार किया था, जिसमें आयुष काढ़े के अलावा सशमनी वटी व होम्योपैथिक दवा को शामिल किया गया था.

वीडियो रिपोर्ट

जिला में लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में यह आयुष किट कारगर साबित हो रही है, लेकिन अब जिला प्रशासन इस किट में अनु नाम के एक तेल को जोड़ने जा रहा है और अब इस किट को आयुष किट प्लस के नाम से 15 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल आयुष किट प्लस को कोविड केयर सेंटर्स में कोरोना मरीजों को उपलब्ध करवाया जाएगा.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला सिरमौर प्रशासन आयुर्वेदिक विभाग के साथ मिलकर आयुष किट प्लस को लॉन्च करने जा रहा है. इससे पहले जो आयुष किट थी, उसमें आयुष काढ़े के अलावा सशमनी वटी व होम्योपैथिक दवाई शामिल थी. डीसी ने बताया कि अब इसी आयुष किट में एक नया एडिशन किया जा रहा है, जिसमें अब एक अनु नाम के तेल को डाला जा रहा है.

इसका फायदा यह होगा कि इस तेल की दो-दो बूंदें नाक में डाली जाएंगी. इससे यदि किसी व्यक्ति के शरीर में वायरस प्रवेश भी कर गया है, तो यदि व्यक्ति स्नीनिंग करता है, तो वह वायरस बाहर नहीं आएगा. ऐसा आयुर्वेदिक विभाग का मानना है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने यह भी बताया कि यह आयुष किट प्लस जिला में पॉजिटिव व्यक्तियों को ही दी जाएगी. जैसे ही संक्रमित पाए जाने के बाद व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जाएगा, तो उनको यह जानकारी दी जाएगी कि इसका इस्तेमाल कैसे करना है.

डीसी का मानना है कि इस आयुष किट प्लस को लॉन्च किया जाएगा, जिसमें अनु तेल को शामिल किया जा रहा है, तो लोगों की रिकवरी एक परमानेंट स्टेट्स के तौर पर होगी, ताकि दोबारा से यह वायरस न होने की संभावना हो.

बता दें कि सिरमौर जिला में अब तक कोरोना वॉरियर्स के अलावा होम व इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में तकरीबन 10 हजार आयुष कीटों को वितरित किया जा चुका है और संक्रमण से बचाव के मद्देनजर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में यह किट कारगर साबित हो रही है. उम्मीद है कि आयुष किट प्लस भी इस दिशा में लाभदायक होगा.

नाहन: कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर सिरमौर जिला प्रशासन जल्द ही आयुष किट प्लस को लॉन्च करने का जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस विशेष आयुष किट प्लस को लॉन्च किया जाएगा.

दरअसल कुछ महीनों पहले जिला प्रशासन ने आयुर्वेदिक विभाग के साथ मिलकर एक आयुष किट को तैयार किया था, जिसमें आयुष काढ़े के अलावा सशमनी वटी व होम्योपैथिक दवा को शामिल किया गया था.

वीडियो रिपोर्ट

जिला में लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में यह आयुष किट कारगर साबित हो रही है, लेकिन अब जिला प्रशासन इस किट में अनु नाम के एक तेल को जोड़ने जा रहा है और अब इस किट को आयुष किट प्लस के नाम से 15 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल आयुष किट प्लस को कोविड केयर सेंटर्स में कोरोना मरीजों को उपलब्ध करवाया जाएगा.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला सिरमौर प्रशासन आयुर्वेदिक विभाग के साथ मिलकर आयुष किट प्लस को लॉन्च करने जा रहा है. इससे पहले जो आयुष किट थी, उसमें आयुष काढ़े के अलावा सशमनी वटी व होम्योपैथिक दवाई शामिल थी. डीसी ने बताया कि अब इसी आयुष किट में एक नया एडिशन किया जा रहा है, जिसमें अब एक अनु नाम के तेल को डाला जा रहा है.

इसका फायदा यह होगा कि इस तेल की दो-दो बूंदें नाक में डाली जाएंगी. इससे यदि किसी व्यक्ति के शरीर में वायरस प्रवेश भी कर गया है, तो यदि व्यक्ति स्नीनिंग करता है, तो वह वायरस बाहर नहीं आएगा. ऐसा आयुर्वेदिक विभाग का मानना है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने यह भी बताया कि यह आयुष किट प्लस जिला में पॉजिटिव व्यक्तियों को ही दी जाएगी. जैसे ही संक्रमित पाए जाने के बाद व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जाएगा, तो उनको यह जानकारी दी जाएगी कि इसका इस्तेमाल कैसे करना है.

डीसी का मानना है कि इस आयुष किट प्लस को लॉन्च किया जाएगा, जिसमें अनु तेल को शामिल किया जा रहा है, तो लोगों की रिकवरी एक परमानेंट स्टेट्स के तौर पर होगी, ताकि दोबारा से यह वायरस न होने की संभावना हो.

बता दें कि सिरमौर जिला में अब तक कोरोना वॉरियर्स के अलावा होम व इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में तकरीबन 10 हजार आयुष कीटों को वितरित किया जा चुका है और संक्रमण से बचाव के मद्देनजर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में यह किट कारगर साबित हो रही है. उम्मीद है कि आयुष किट प्लस भी इस दिशा में लाभदायक होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.