राजगढ़: गौ संरक्षण के लिए प्रदेश भर में मुहिम शुरू की गई है. इस मुहिम में कई समाजसेवी संस्थाएं भी आगे आ रही है. गौवंश के सरंक्षण के लिए लोग आर्थिक व अनेकों प्रकार से योगदान कर रहे हैं, लेकिन शिक्षा विभाग में कार्यरत अधीक्षक स्नेह शर्मा ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक वीडियो गीत के माध्यम से गौमाता के सरंक्षण का संदेश देने की अनूठी पहल की है. इस गीत का विमोचन राधा कृष्ण मंदिर राजगढ़ में सेवानिवृत्त कॉलेज प्राचार्य आरसी शर्मा ने किया है.
ये भी पढ़ें: हादसों का मंगलवारः शिमला जिला में 24 घंटों में 5 ने गंवाई जान, तीन अलग-अलग जगह हुए दर्दनाक सड़क हादसे
स्नेहशर्मा ने बताया कि इस समय समाज में गौ माता की दुर्दशा को देखते हुए उनके मन में संदेश के रूप में वीडियो बनाने का विचार आया, ताकि गायों को लेकर समाज में जागरूकता लाई जा सके. उन्होंने लोगों से गौ माता को बचाने की उनकी मुहिम में अपना सहयोग देने का आह्वान किया है. ताकि प्रदेश में गौ संरक्षण को लेकर लोगों में जागरूकता आए.
ये भी पढ़ें: कोविड-19ः ऊना में नर्सिंग कॉलेज की 35 छात्राएं कोरोना संक्रमित, कुल 53 लोग पाए गए पॉजिटिव