नाहन: सिरमौर जिले के नाहन के अंतर्गत भरोग बनेड़ी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में गुरुवार को एक बड़ा हादसा पेश आया है. यहां स्कूल परिसर में स्लैब गिरने से 5 बच्चों घायल हो गए हैं. इसमें से 3 बच्चों को काफी चोटें आई है और इन्हें उपचार के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज (Nahan Medical College) लाया गया है. बताया जा रहा है कि यह हादसा दोपहर के भोजन के समय पेश आया.
जानकारी के अनुसार लंच टाइम के दौरान स्कूल के बच्चे ग्राउंड की तरफ जा रहे थे. इसी बीच दूसरी मंजिल के साथ जुड़े ग्राउंड के खेल मैदान का स्लैब अचानक गिर गया. बताया जा रहा है कि हादसे में जमा दो व एक के 5 बच्चे स्लैब के गिरे मलबे की चपेट में आ गए. घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. तुरंत निजी वाहन में तीन बच्चों को नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. इस हादसे में प्राची नाम की छात्रा को गंभीर चोटें आईं हैं. प्राची का एक्सरे इत्यादि करवाया जा रहा है.
वहीं, 2 अन्य छात्रों को भी मेडिकल कॉलेज में उपचार किया जा रहा है, जबकि हादसे में 2 अन्य छात्र भी घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें स्थानीय पीएचसी से इलाज के बाद घर भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि यह स्लैब काफी पुराना हो चुका था. वहीं, नाहन मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ मेडिकल अधीक्षक (Senior Medical Superintendent of Nahan Medical College) डॉ. श्याम कौशिक ने बताया कि दो स्कूली छात्राओं व एक छात्र हादसे में घायल हुए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है. यहां तीनों बच्चों का उपचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: नगर परिषद के एरिया में अब घरेलू और व्यावसायिक भवनों की बनेगी यूनिक ID
ये भी पढ़ें: कुल्लू की जलवायु मशरूम उत्पादन के लिए बेहतर, जानिए मंत्री महेंद्र सिंह ने क्या दिए निर्देश