मंडी: जिला के सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत बरोटी में एक मकान गिरने से एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई, जबकि एक गौशाला में बंधे एक बछड़े की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह ग्राम पंचायत बरोटी के गांव में रूपा देवी अपने घर में खाना बना रही थी, तभी दो मंजिला स्लेटपोश मकान ढह गया. जिससे में 42 वर्षीय रूपा देवी घायल हो गई. घटना के घायल को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सीएचसी डैहर पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे मवेशियों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक एक बछड़े की मौत हो चुकी थी.
पंचायत प्रधान लेखराम भारद्वाज ने बताया कि गांव के अनंत राम दो मंजिला मकान गिरने से एक महिला घायल और एक बछड़े की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा घटना की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है.
लेखराम भारद्वाज ने बताया कि प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को 10 हजार की फौरी राहत राशि दी गई है. हादसे में पीड़ित परिवार का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. जिससे लोगों ने प्रशासन से मांग की है की परिवार को उचित मुआवजा राशि दी जाए.