सुंदरनगर: धनोटू बग्गी मार्ग (Dhanotu Baggi Marg) पर बीबीएमबी प्रबंधन द्वारा गेट लगाए जाने के फैसले का स्थानीय ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया है. इस संदर्भ में बुधवार को ग्राम पंचायत चौक के प्रधान नरेंद्र भंडारी के नेतृत्व में 1 दर्जन से अधिक विभिन्न सामाजिक संगठनों और स्थानीय पंचायतों के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर बीबीएमबी प्रबंधन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए और चेताया कि अगर शीघ्र ही सड़क के दोनों ओर गेट लगाने के निर्णय को वापस नहीं लिया गया, तो इसके विरोध में सभी पंचायतों के ग्रामीण सड़कों पर आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे.
ग्राम पंचायत चौक (Gram Panchayat Chowk Mandi) के प्रधान नरेंद्र भंडारी का कहना है कि धनोटू से लेकर बग्गी तक दोनों ओर कई रिहायशी मकान है और वहां पर व्यवसायिक परिसर से भी गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है, तो ऐसे में दोनों ओर गेट लगाने से स्थानीय जनता में गहरा रोष व्याप्त है. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में एक ज्ञापन विधायक विनोद कुमार के माध्यम से जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी सौंपा जाएगा, ताकि जनहित में उचित कदम उठाए जाएं और मार्ग के दोनों ओर लगाए जा रहे गेट को तत्काल प्रभाव से बीबीएमबी प्रबंधन इस निर्णय को वापस लेने के निर्देश दिए जाएं.
ये भी पढ़ें: मेरा विद्यालय मेरा तीर्थ अभियान के तहत बच्चों में राष्ट्रप्रेम की भावना होगी जागृत: हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ