धर्मपुर/मंडी : जिला में दुकान को खोलने का समय सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा. इस बारे में जानकारी देते हुए व्यापार मंडल प्रधान राजकुमार सोनी ने कहा कि व्यापार मंडल ने फैसला लिया है कि सभी व्यापारी सुबह नौ से शाम पांच बजे तक ही अपनी दुकानों को खुला रखेंगे. वहीं, व्यापारी चाहेगें तो इस समय को और भी कम किया जा सकता है.
व्यापार मंडल प्रधान राजकुमार सोनी ने कहा कि कोरोना के डर से लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और व्यापारी भी इससे डर हुए हैं. उन्होंने कहा कि व्यापारियों के कहने पर निर्धारित समय से दो घंटे पहले दुकानों का बंद करने का फैसला लिया है. ऐसे ही हालात रहे तो इस समय को और कम भी किया जा सकता है.
राजकुमार सोनी कहा कि क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव के दो मामले आने के बाद व्यापारियों में डर और बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में व्यापारियों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है और सरकार को चाहिए कि वह व्यापारियों के हित के लिए कोई फैसला लें, ताकि व्यापारियों को हुए नुकसान का लाभ मिल सके.
राजकुमार सोनी ने लोगों से अपील की कि वह बाजार आते समय मुंह में मास्क लगाकर ही आए और बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. साथ ही सरकार व प्रशासन के बताए गए नियमों का पालन करें. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को दूर करने में अपनी अहम भूमिका निभायें .
उन्होंने बाहरी प्रदेशों से आने वाले लोगों से भी अपील की कि सभी अपने परिवार व समाज से कुछ समय के लिए दूरी बनाए रखें, ताकि उनका परिवार व समाज इस महामारी से बच सकें.
ये भी पढ़ें : 8 साल की बेटी ने प्रधानमंत्री के साथ बातों का कर रही पालन, लोगों को भी कर रही जागरूक