ETV Bharat / city

युवाओं को नशे से दूर करने के लिए प्रशासन की नई पहल, संयम हेल्पलाइन की जाएगी शुरू - drug addiction in mandi

अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के सार्थक परिणाम हासिल करने व इनको जिला में गति देने के लिए एक नई पहल करते हुए जिला प्रशासन ने टॉल फ्री संयम हेल्पलाइन शुरू करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि नशे की लत में फंसे युवा व उनके अभिभावक इस हेल्पलाइन पर बेझिझक बात कर अपनी समस्या का निदान पा सकते हैं.

sanyam helpline
संयम हेल्पलाइन
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 10:01 AM IST

मंडी: नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला मंडी में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई. अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के सार्थक परिणाम हासिल करने व इनको जिला में गति देने के लिए एक नई पहल करते हुए जिला प्रशासन ने टॉल फ्री संयम हेल्पलाइन शुरू करने का निर्णय लिया गया है.

अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि यह हेल्पलाइन शीघ्र शुरू कर दी जाएगी ताकि नशे से ग्रस्त लोगों को परामर्श व सहायता निःशुल्क प्रदान की जा सके. उन्होंने कहा कि नशे की लत में फंसे युवा व उनके अभिभावक इस हेल्पलाइन पर बेझिझक बात कर अपनी समस्या का निदान पा सकते हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

जतिन लाल ने बताया कि इस हेल्पलाइन पर फोन करने वाले व्यक्ति की सूचना पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी. इस संबंध में बीएसएनएल को भी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. फोन कॉल की किसी भी हिस्ट्री का रिकार्ड नहीं रखा जाएगा. हेल्पलाइन पर सेवाएं देने वाले स्टॉफ को पूरी तरह से प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि हेल्पलाइन पर फोन करने वाले व्यक्ति को समस्या का निदान मिल सके.

बता दें कि हेल्पलाइन शुरू करने का मुख्य उद्देश्य नशीले पदार्थों के चुंगल में फंसे युवाओं को नशे से मुक्ति दिलाकर उन्हें मुख्य धारा में जोड़ना है. बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र शर्मा, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. गोविंद राम, जिला कल्याण अधिकारी आर.सी.बंसल, रैडक्रॉस सोसायटी सचिव ओ.पी. भाटिया और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

मंडी: नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला मंडी में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई. अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के सार्थक परिणाम हासिल करने व इनको जिला में गति देने के लिए एक नई पहल करते हुए जिला प्रशासन ने टॉल फ्री संयम हेल्पलाइन शुरू करने का निर्णय लिया गया है.

अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि यह हेल्पलाइन शीघ्र शुरू कर दी जाएगी ताकि नशे से ग्रस्त लोगों को परामर्श व सहायता निःशुल्क प्रदान की जा सके. उन्होंने कहा कि नशे की लत में फंसे युवा व उनके अभिभावक इस हेल्पलाइन पर बेझिझक बात कर अपनी समस्या का निदान पा सकते हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

जतिन लाल ने बताया कि इस हेल्पलाइन पर फोन करने वाले व्यक्ति की सूचना पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी. इस संबंध में बीएसएनएल को भी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. फोन कॉल की किसी भी हिस्ट्री का रिकार्ड नहीं रखा जाएगा. हेल्पलाइन पर सेवाएं देने वाले स्टॉफ को पूरी तरह से प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि हेल्पलाइन पर फोन करने वाले व्यक्ति को समस्या का निदान मिल सके.

बता दें कि हेल्पलाइन शुरू करने का मुख्य उद्देश्य नशीले पदार्थों के चुंगल में फंसे युवाओं को नशे से मुक्ति दिलाकर उन्हें मुख्य धारा में जोड़ना है. बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र शर्मा, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. गोविंद राम, जिला कल्याण अधिकारी आर.सी.बंसल, रैडक्रॉस सोसायटी सचिव ओ.पी. भाटिया और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.