ETV Bharat / city

मंडी पुलिस ने स्कूटी चोरी की गुत्थी को सुलझाया, मामले में एक संदिग्ध गिरफ्तार - मंडी में उद्धघोषित अपराधी

मंडी पुलिस ने स्कूटी चोरी की गुत्थी को घटना के 2 दिन बाद ही सुलझा लिया है. शिकायतकर्ता ने स्कूटी चोरी करने का आरोप दो लोगों पर लगाया था, पुलिस ने दोनों की तलाश हिमाचल और बाहरी राज्यों में की. सोमवार को मंडी पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है और चोरी हुई स्कूटी को भी बरामद कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय मंडी
पुलिस अधीक्षक कार्यालय मंडी
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 1:00 PM IST

मंडी: पुलिस ने स्कूटी चोरी की गुत्थी को घटना के 2 दिन बाद ही सुलझा लिया है. पुलिस ने मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार 18 सितंबर को एक स्कूटी चोरी हो गई थी, जिसकी शिकायत सदर थाना में दर्ज करवाई गई थी.

शिकायतकर्ता ने स्कूटी चोरी करने का आरोप दो लोगों पर लगाया था, पुलिस ने दोनों की तलाश हिमाचल और बाहरी राज्यों में की. सोमवार को मंडी पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है और चोरी हुई स्कूटी को भी बरामद कर लिया है. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है.

पीओ सेल की टीम ने पकड़ा उद्धघोषित अपराधी

वहीं, एक अन्य मामले में पीओ सेल मंडी की टीम ने केस दर्ज होने के 17 साल बाद उद्धघोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पीओ सेल की टीम ने आरोपी को बद्दी के मालपुर से पकड़ा है. जिसके खिलाफ पुलिस थाना बल्ह में मानव जीवन को खतरा पहुंचाने का केस दर्ज है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सुशील कुमार पर 2003 में यह मामला दर्ज हुआ है.

मामला न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर 4 मंडी के न्यायालय में विचाराधीन था और आरोपी लगातार पेशियों से गैरहाजिर था. वर्ष 2010 में न्यायालय ने आरोपी को उद्धघोषित अपराधी करार कर दिया था. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पीओ सेल की टीम ने बद्दी में दबिश देकर अपराधी को पकड़ा है.

मंडी: पुलिस ने स्कूटी चोरी की गुत्थी को घटना के 2 दिन बाद ही सुलझा लिया है. पुलिस ने मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार 18 सितंबर को एक स्कूटी चोरी हो गई थी, जिसकी शिकायत सदर थाना में दर्ज करवाई गई थी.

शिकायतकर्ता ने स्कूटी चोरी करने का आरोप दो लोगों पर लगाया था, पुलिस ने दोनों की तलाश हिमाचल और बाहरी राज्यों में की. सोमवार को मंडी पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है और चोरी हुई स्कूटी को भी बरामद कर लिया है. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है.

पीओ सेल की टीम ने पकड़ा उद्धघोषित अपराधी

वहीं, एक अन्य मामले में पीओ सेल मंडी की टीम ने केस दर्ज होने के 17 साल बाद उद्धघोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पीओ सेल की टीम ने आरोपी को बद्दी के मालपुर से पकड़ा है. जिसके खिलाफ पुलिस थाना बल्ह में मानव जीवन को खतरा पहुंचाने का केस दर्ज है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सुशील कुमार पर 2003 में यह मामला दर्ज हुआ है.

मामला न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर 4 मंडी के न्यायालय में विचाराधीन था और आरोपी लगातार पेशियों से गैरहाजिर था. वर्ष 2010 में न्यायालय ने आरोपी को उद्धघोषित अपराधी करार कर दिया था. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पीओ सेल की टीम ने बद्दी में दबिश देकर अपराधी को पकड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.