धर्मपुर/मंडी: प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री व ग्रयोह वार्ड से जिला परिषद सदस्य वंदना गुलेरिया ने विधानसभा में राज्यपाल से हुए दुर्व्यवहार के मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पूरे देश में हिमाचल प्रदेश का नाम शर्मसार किया है. भाजपा महिला मोर्चा इस दिन को काले दिन के रूप में मनाएगी. साथ ही कहा कि कांग्रेस ने सभी परंपराओं व संसदीय मर्यादाओं को तार-तार करते हुए राज्यपाल का ना सिर्फ रास्ता रोका, बल्कि उनके साथ अभद्र व्यवहार करने का प्रयास किया है.
देश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ
प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा वंदना गुलेरिया ने कहा की कांग्रेस पार्टी का पूरे देश से पहले ही सूपड़ा साफ हो चुका है और प्रदेश में संपन्न हुए पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में कांग्रेस के बड़े से लेकर छोटे नेता तक अपनी पंचायतों में चुनाव हारे हैं . ऐसे में अब आगामी नगर निगम के चुनाव में हार नजदीक देखकर कांग्रेसी नेता निचले स्तर की राजनीति पर उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेसी नेताओं का आचरण देख रही है और आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरे देश की तरह प्रदेश में भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ करेगी.
कांग्रेस सार्वजनिक मंच से मांगे माफी
जिला परिषद सदस्य वंदना गुलेरिया ने कहा की लोगों द्वारा चुने गए नेताओं को राजनीति के मंदिर विधानसभा में ऐसा आचरण कतई शोभा नहीं देता है. कांग्रेस अपनी मर्यादा भूल चुकी है और उन्हें सार्वजनिक मंच से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में जयराम ठाकुर के गतिशील नेतृत्व के कारण प्रदेश में हो रहे विकास से कांग्रेस को पता चल चुका है कि धरातल पर कांग्रेस कार्यकर्ता और कांग्रेस का वोट बैंक अब उनके हाथ से निकलता जा रहा है.
ये भी पढ़ें: अपने आप को कानून से ऊपर ना समझें विपक्ष, नेतृत्व व दिशा विहिन पार्टी बनीं कांग्रेस: सीएम