मंडीः शहर के रामनगर वार्ड का एक परिवार बीते तीन वर्षों से सीवरेज लीकेज की परेशानी झेल रहा है. यह परिवार जल शक्ति विभाग से लेकर प्रशासन और सरकार तक अपनी समस्या पहुंचा चुका है, लेकिन कहीं से कोई समाधान नहीं हो रहा है.
स्वास्थ्य विभाग में बतौर स्टाफ नर्स कार्यरत शिकायतकर्ता सरिता मिन्हास का आरोप है कि विभाग उनकी शिकायत और समस्या पर ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है. घर के साथ सीवरेज के दो चैंबर हैं और इनका कहना है कि यह लीकेज इन्हीं में से हो रही है. घर की दीवारों से गंदे पानी की लीकेज हो रही है और बदबू के कारण परिवार का जीना दुश्वार हो गया है.
सरिता के अनुसार उन्होंने जल शक्ति विभाग को शिकायत दी, एसडीएम, डीसी और हाल ही में 1100 नंबर पर भी शिकायत की. विभाग के कुछ कर्मचारी आते हैं और खानापूर्ति करके चले जाते हैं. जबकि, समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो रहा है और लीकेज लगातार जारी है.
सरिता ने चेतावनी दी है कि यदि आईपीएच विभाग ने समय रहते इन चैंबरों की मरम्मत नहीं की तो वह इन्हें पूरी तरह से बंद करने पर मजबूर हो जाएंगी. यह चैंबर इनकी निजी भूमि पर ही बनाए गए हैं. बता दें कि सरिता कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रही हैं और कोरोना मरीजों के उपचार में अपनी सेवाएं दे रही हैं. इनका आरोप है कि विभाग इस समस्या के समाधान के लिए न तो सहयोग कर रहा है और न ही गंभीरता दिखा रहा है.
वहीं, जब इस बारे में जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता भानू प्रताप सिंह पठानिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि महिला की तरफ से आई शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई थी. जो समस्या थी उसका समाधान कर दिया गया है और लीकेज किसी अन्य कारणों से हो रही है. उन्होंने कहा कि अब इस शिकायत से विभाग का कोई लेना-देना नहीं है.