सुंदरनगरः जिला मंडी के पुराना बाजार राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण उत्सव का आयोजन संस्कृत विभाग के ओएसडी डॉ. प्रवीन कुमार की अध्यक्षता में किया गया. जिसमें सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और प्रतिभाओं को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया.
कार्यक्रम में छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. इस अवसर पर मुख्यातिथि राकेश जम्वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सुंदरनगर के विकास को नई दिशा हासिल हुई है.
शहर को जल शक्ति विभाग के लिए 25 करोड़ की पेयजल योजना के साथ, डैहर जड़ोल में 33 करोड़ की पेयजल योजना का कार्य चल रहा है. 12 करोड़ से अधिक का मातृ शिशु अस्पताल लगभग तैयार है और अस्पताल में डायलिसिस व डेढ़ सौ बिस्तर में इनडोर सुविधा उपलब्ध की गई है.
उन्होंने कहा कि संस्कृत महाविद्यालय के भवन के लिए अतिरिक्ति 35 लाख की राशि और इसके अलावा महाविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर 11 हजार व हॉल निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की है.
इससे पहले प्राचार्य प्रो. प्रोमिल राही ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पेश की. ज्योतिषाचार्य डॉ. ज्ञानेश्वशर्मा ने कहा कि वार्षिक परीक्षा में प्रथम अम्बिका शर्मा स्वर्ण पदक और शास्त्री चतुर्थ सत्र की वार्षिक परीक्षा में प्रथम सुलक्षणा को 11000 सहयोग राशि से अलंकृत किया.
ये भी पढ़ेंः विधायक कर्नल इंदर सिंह को मंत्री बनाने के लिए नड्डा के दरबार पहुंचे समर्थक, सौंपा ज्ञापन