सरकाघाट/मंडीः जिला परिषद के रोस्टर में जहां पूरे जिला में मात्र दो सीटों पर ही अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण मिला है, वहीं सरकाघाट क्षेत्र में पहली बार इस वर्ग के लिए यह आरक्षण मिला है. यह आरक्षण भी महिला के लिए है, जो कि पंचायती राज चुनाव में इस क्षेत्र में पहली बार हुआ है. जिला परिषद की बलद्वाड़ा सीट पर यह आरक्षण दिया गया है.
पहली बार अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सीट आरक्षित
इससे पहले क्षेत्र में सामान्य महिला, पुरुष, अनुसूचित जाति की महिला और पुरुषों को इन सीटों में आरक्षण मिला है. उधर, पहली बार अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला को यह सीट आरक्षित होने से बलद्वाड़ा के अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. इस सीट पर अब प्रत्याशी खड़े करने के लिए इस वर्ग के मतदाताओं में होड़ मच गई है.
सामान्य और अनूसूचित जाति के प्रत्याशियों में निराशा
रोस्टर जारी होने से बहुत से सामान्य और अनूसूचित जाति के ऐसे लोगों की योजनाओं पर पानी फिर गया है, जो कि इस बार इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए पहले से ही तैयार बैठे थे. मगर रोस्टर उनके पक्ष में नहीं आने से वह निराश हो गए हैं.