धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर से खरौट के लिए चलने वाली निजी बस को भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर की सोच है कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिले और लोगों को परिवहन सुविधा मुहैया हो.
रजत ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में ये सुविधा मुहैया कराने से स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा और परिवहन सुविधा भी मिलेगी, जिससे वो आसानी से अपने घर पंहुच सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार ने दर्जनों रूट बेरोजगार युवाओं को दिए हैं, जिससे उन्हें रोजगार प्राप्त हो सके.
रजत ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही कहा कि कोरोना की वजह से बहुत से युवाओं का रोजगार छिन गया है. ऐसे युवा आगे आकर इन योजनाओं का लाभ ले रहे है.
बता दें कि बस धर्मपुर से खरौट के लिए सुबह साढ़े छह बजे वाया रखेड़ा, बरोटी, मंडप, चौकी, मैगल होती खरौट पंहुचेगी और साढ़े आठ बजे खरौट से धर्मपुर के लिए चलेगी. साथ ही धर्मपुर से दोबारा खरौट के लिए निकलेगी और वहां से शाम साढ़े चार बजे धर्मपुर के लिए रवाना होगी. क्षेत्र में बस सुविधा मुहैया होने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है.
इस मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री प्रताप सकलानी, जिला भाजयुमो महामंत्री सुरेन्द्र ठाकुर, भाजयुमो मंडलाध्यक्ष विनोद पालसरा, भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य जोगिन्द्र धलारिया, सज्योपिपलू पंचायत के प्रधान कमलेश कुमार, बलवंत शर्मा, मुरारी लाल, दलीप कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे .
ये भी पढ़ें: हिमाचल में गुरुवार को 9 कोरोना संक्रमितों की मौत, 229 नए मामले