मंडी: जिले में कर्फ्यू पास का दुरुपयोग करने का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई का मन बना लिया है. जिला पुलिस ने इस संदर्भ में सख्त आदेश जारी कर दिए हैं. पुलिस अधीक्षक मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने लोगों से कर्फ्यू पास का दुरुपयोग न करने की अपील की है. उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि अगर कोई इस पास का दुरुपयोग करता हुई पाया गया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मंडी शहर में कर्फ्यू पास का दुरुपयोग करने के कुछ मामले सामने आए हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने कर्फ्यू पास आवश्यक सेवाओं और कार्यों के लिए दिए हैं, बाजारों में बेवजह घूमने के लिए नहीं. उन्होंने चेताया कि कर्फ्यू पास का दुरुपयोग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी.
गुरदेव चंद शर्मा ने लोगों से अपील की कि कर्फ्यू का पालन करें और घरों से अनावश्यक बाहर न निकलें. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने लोगों की सहुलियत के लिए जरूरी सामान और दवाइयों की होम डिलीवरी की सेवा मुहैया करवाई है. लोग इस सेवा का भरपूर लाभ उठाएं और घरों से कम से कम निकलें. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में निर्णायक जीत के लिए यह सबसे कारगर हथियार है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे रोजमर्रा के जीवन में तरोताजा रहने और रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा सुझाए ‘आरोग्य एप’ को डाउनलोड करें और इसका फायदा लें.