सुंदरनगर/मंडी: जिला के सुंदरनगर उपमंडल के रोहांडा बाजार से दिन दहाड़े एक कुरियर सप्लाई करने वाली गाड़ी चुराने का मामला सामने आया है. इस वारदात से क्षेत्र के लोगों में डर का महौल भी बन गया है, लेकिन मामले में एक और हैरान कर देने वाला खुलासा तब हुआ जब गाड़ी चुराने वाले युवक ने एक और गाड़ी को पहले ही मंडी से चुराकर रोहांडा के पास वाले नाले में पार्क किए जाने की जानकारी दी.
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर-करसोग मार्ग पर स्थित रोहांडा के बाजार में बिलासपुर से करसोग के लिए हर रोज कुरियर सेवा देने वाली गाड़ी पार्क की गई थी. इसी दौरान गाड़ी का चालक रोहांडा बाजार में चाय पीने के लिए उतरा तो एक अनजान युवक कहीं से आया और गाड़ी को लेकर भाग गया. इस पर चालक ने होशियारी बरतते हुए मौके पर खड़ी की गई स्थानीय दुकानदार की गाड़ी की मदद से उसका पीछा किया और लगभग 2 किलोमीटर के बाद उस गाड़ी को चोर सहित पकड़ लिया गया.
वहीं, जब उस व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपना नाम श्रवण कुमार पुत्र मोहन सिंह गांव कोटली डाकघर धन्यारा जिला मंडी बताया. इसके उपरांत पंचायत प्रधान प्रकाश चंद ने पुलिस चौकी निहरी को मामले को लेकर सूचित किया. पुलिस ने मौके पर आकर उक्त व्यक्ति से पूछताछ कर उसके घर भी सूचित किया. गाड़ी चुराने वाले व्यक्ति के घरवालों ने कहा कि उक्त लड़का 3-4 दिन पहले अपने घर से मंडी में काम के सिलसिले से गया हुआ था.
उन्होंने कहा कि युवक मंडी में अन्नपूर्णा बेकरी में बतौर चालक का काम करता है, लेकिन इसकी दिमागी हालत भी कुछ ठीक नहीं है. मामले को लेकर जब अन्नपूर्णा बेकरी के मालिक से पूछताछ की गई तो उन्होंने भी बताया कि उक्त युवक उनके पास मार्च महीने में काम मांगने के लिए आया था और उसे बतौर ड्राइवर रख लिया गया. इसकी दिमागी हालत को देखते हुए इसे नौकरी से निकाल दिया है. युवक ने उनकी गाड़ी को भी लेकर भाग गया था. इस मामले को लेकर शिकायत सदर थाना मंडी में भी की है.
वहीं, जब इस गाड़ी के बारे में युवक से पूछताछ की गई तो वह गाड़ी भी रोहांडा के नजदीक नाले के पास खड़ी मिली. प्रधान ग्राम पंचायत रोहांडा प्रकाश चंद ने सभी लोगों अपील कर कहा की किसी अंजान व्यक्ति पर शक हो तो उसकी शिकायत तुरंत पुलिस या पंचायत में करें.
ये भी पढ़ें : गलवान हिंसा में मारे गए सैनिकों के परिवारों को शांत करने में लगा चीन