ETV Bharat / city

बेरोजगारों युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 9 नवंबर को आएं ITI मंडी - himachal pradesh news

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में सोमवार को बेरोजगार युवाओं और युवतियों के कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है. कैंपस इंटरव्यू के लिए 18 से 28 वर्ष तक अविवाहित अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं.

Placement drive in IIT Mandi
आईआईटी मंडी में प्लेसमेंट
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 5:43 PM IST

Updated : Nov 8, 2020, 6:08 PM IST

मंडी: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में सोमवार को बेरोजगार युवाओं और युवतियों के कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है. कैंपस साक्षात्कार में सोलन की निजी टेक्सटाइल कंपनी ने 150 बेरोजगार युवाओं और युवतियों को नौकरी दी जाएगी.

आईटीआई के प्रधानाचार्य शिवेंद्र डोगर ने बताया कि कैंपस इंटरव्यू के लिए 18 से 28 वर्ष तक अविवाहित अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की योग्यता 10वीं, 12वीं और आईटीआई रखी गई है. वहीं, न्यूनतम ऊंचाई पांच फीट 2 इंच होना अनिवार्य है.

वीडियो रिपोर्ट.

शिवेंद्र डोगर ने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवा और युवती शारीरिक रूप से फिट होने चाहिए. उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थी 1 वर्ष में 15 ईएल ले सकता है. श्रमिकों को कंपनी में कार्य करने के 5 साल या उससे अधिक समय तक कार्य करने और एक साल में कम से कम 240 उपस्थिति होने पर नियमानुसार ग्रेच्युटी भुगतान का नियम भी है. यह भुगतान उसे नौकरी छोड़ने पर दिया जाता है.

वहीं, संस्थान के ट्रेनिंग काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल अधिकारी लता देवी ने कहा कि जो अभ्यर्थी साक्षात्कार प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहते हैं, वह अपने साथ मूल प्रमाण पत्र जिसमें दसवीं व 12वीं का सर्टिफिकेट, आईटीआई कोर्स का सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज आठ फोटोग्राफ और रोजगार कार्यालय का पंजीकरण संख्या पत्र भी साथ जरूर लाएं. इस साक्षात्कार से संबंधित अधिक जानकारी के लिए लोग संस्थान के फोन नंबर 01905235544 पर संपर्क कर सकते हैं.

पढ़ें: नोटबंदी के 4 साल: हिमाचल के बैंकों में जमा हुए थे 7000 करोड़ रुपये

पढ़ें: चंबा में 6 कमरों का दो मंजिला मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान

मंडी: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में सोमवार को बेरोजगार युवाओं और युवतियों के कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है. कैंपस साक्षात्कार में सोलन की निजी टेक्सटाइल कंपनी ने 150 बेरोजगार युवाओं और युवतियों को नौकरी दी जाएगी.

आईटीआई के प्रधानाचार्य शिवेंद्र डोगर ने बताया कि कैंपस इंटरव्यू के लिए 18 से 28 वर्ष तक अविवाहित अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की योग्यता 10वीं, 12वीं और आईटीआई रखी गई है. वहीं, न्यूनतम ऊंचाई पांच फीट 2 इंच होना अनिवार्य है.

वीडियो रिपोर्ट.

शिवेंद्र डोगर ने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवा और युवती शारीरिक रूप से फिट होने चाहिए. उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थी 1 वर्ष में 15 ईएल ले सकता है. श्रमिकों को कंपनी में कार्य करने के 5 साल या उससे अधिक समय तक कार्य करने और एक साल में कम से कम 240 उपस्थिति होने पर नियमानुसार ग्रेच्युटी भुगतान का नियम भी है. यह भुगतान उसे नौकरी छोड़ने पर दिया जाता है.

वहीं, संस्थान के ट्रेनिंग काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल अधिकारी लता देवी ने कहा कि जो अभ्यर्थी साक्षात्कार प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहते हैं, वह अपने साथ मूल प्रमाण पत्र जिसमें दसवीं व 12वीं का सर्टिफिकेट, आईटीआई कोर्स का सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज आठ फोटोग्राफ और रोजगार कार्यालय का पंजीकरण संख्या पत्र भी साथ जरूर लाएं. इस साक्षात्कार से संबंधित अधिक जानकारी के लिए लोग संस्थान के फोन नंबर 01905235544 पर संपर्क कर सकते हैं.

पढ़ें: नोटबंदी के 4 साल: हिमाचल के बैंकों में जमा हुए थे 7000 करोड़ रुपये

पढ़ें: चंबा में 6 कमरों का दो मंजिला मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान

Last Updated : Nov 8, 2020, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.