ETV Bharat / city

करसोग-हरिद्वार बस वाया विकासनगर चलाने की मांग, CM जयराम ठाकुर से मिले क्षेत्र के लोग - CM Jairam Thakur

मंडी जिले की जनता ने करसोग-हरिद्वार बस सेवा (Karsog Haridwar bus) को वाया विकासनगर भेजने की मांग की है. इस संबंध में आज करसोग के लोग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले और आईएसबीटी से सुबह चलने वाली करसोग-हरिद्वार बस को जनहित में वाया विकासनगर भेजे जाने को लेकर मांग पत्र सौंपा. पढ़ें पूरी खबर..

करसोग-हरिद्वार बस वाया विकासनगर चलाने की मांग
करसोग-हरिद्वार बस वाया विकासनगर चलाने की मांग
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 7:36 PM IST

करसोग: मंडी जिले की जनता ने करसोग-हरिद्वार बस सेवा (Karsog Haridwar bus) को वाया विकासनगर भेजने की मांग की है. इस संबंध में आज करसोग के लोग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले और आईएसबीटी से सुबह चलने वाली करसोग-हरिद्वार बस को जनहित में वाया विकासनगर भेजे जाने को लेकर मांग पत्र सौंपा. मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया कि आईएसबीटी से रोजाना सुबह शिमला-माहुंनाग, करसोग-हरिद्वार व करसोग-दिल्ली तीन बसों को छोटा शिमला से होकर भेजा जा रहा है. ऐसे में विकासनगर, न्यू शिमला, खालिनी, देवनगर, पंथाघाटी, मैहली व मल्याणा में रहने वाले लोगों को बस पकड़ने को कई किलोमीटर पैदल सफर तय कर छोटा शिमला पहुंचना पड़ता है.

ये तीनों बसें थोड़े-थोड़े समय के अंतराल में सुबह सात बजे से पहले छोटा शिमला से निकलती हैं. खासकर सर्दियों के दिनों में लोगों को कड़ाके की ठंड में सुबह अंधेरे में ही बस पकड़ने को घरों से निकलना पड़ता है. ऐसे में महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे अधिक दिक्कतें झेलनी पड़ रही है. इन सभी तरह की परेशानियों को लेकर उक्त क्षेत्रों में रहने वाले लोग आज मुख्यमंत्री (CM Jairam Thakur) से मिले और बस को वाया विकासनगर भेजने की मांग रखी.

तीन विधानसभा क्षेत्रों की जनता को मिलेगी सुविधा: राजधानी के साथ खालिणी, न्यू शिमला, विकासनगर, देवनगर, पंथाघाटी, मैहली, मल्याणा व भट्टाकुफर में शिमला ग्रामीण, करसोग व सराज विधानसभा क्षेत्रों के लोग रहते हैं. इस तरह करसोग-हरिद्वार बस को अगर वाया विकासनगर भेजा जाता है तो तीनों विधानसभा क्षेत्रों के करीब सात हजार की आबादी को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी. ऐसे में जनता ने प्रमुखता के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सामने अपनी मांग को रखा है.

लोगों ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री जल्द ही जनहित में इस मांग को पूरा करेंगे. करसोग निवासी संतराम शर्मा, खूबचंद शर्मा, रमेश कुमार, जयगोपाल, व मनोज कुमार का कहना है कि मुख्यमंत्री को करसोग हरिद्वार बस को वाया विकासनगर भेजने के लिए मांग पत्र सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने लोगों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें: अब सिर्फ 70 मिनट में दिल्ली से शिमला, डेली फ्लाइट से हिमाचल के पर्यटन को लगेंगे पंख

करसोग: मंडी जिले की जनता ने करसोग-हरिद्वार बस सेवा (Karsog Haridwar bus) को वाया विकासनगर भेजने की मांग की है. इस संबंध में आज करसोग के लोग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले और आईएसबीटी से सुबह चलने वाली करसोग-हरिद्वार बस को जनहित में वाया विकासनगर भेजे जाने को लेकर मांग पत्र सौंपा. मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया कि आईएसबीटी से रोजाना सुबह शिमला-माहुंनाग, करसोग-हरिद्वार व करसोग-दिल्ली तीन बसों को छोटा शिमला से होकर भेजा जा रहा है. ऐसे में विकासनगर, न्यू शिमला, खालिनी, देवनगर, पंथाघाटी, मैहली व मल्याणा में रहने वाले लोगों को बस पकड़ने को कई किलोमीटर पैदल सफर तय कर छोटा शिमला पहुंचना पड़ता है.

ये तीनों बसें थोड़े-थोड़े समय के अंतराल में सुबह सात बजे से पहले छोटा शिमला से निकलती हैं. खासकर सर्दियों के दिनों में लोगों को कड़ाके की ठंड में सुबह अंधेरे में ही बस पकड़ने को घरों से निकलना पड़ता है. ऐसे में महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे अधिक दिक्कतें झेलनी पड़ रही है. इन सभी तरह की परेशानियों को लेकर उक्त क्षेत्रों में रहने वाले लोग आज मुख्यमंत्री (CM Jairam Thakur) से मिले और बस को वाया विकासनगर भेजने की मांग रखी.

तीन विधानसभा क्षेत्रों की जनता को मिलेगी सुविधा: राजधानी के साथ खालिणी, न्यू शिमला, विकासनगर, देवनगर, पंथाघाटी, मैहली, मल्याणा व भट्टाकुफर में शिमला ग्रामीण, करसोग व सराज विधानसभा क्षेत्रों के लोग रहते हैं. इस तरह करसोग-हरिद्वार बस को अगर वाया विकासनगर भेजा जाता है तो तीनों विधानसभा क्षेत्रों के करीब सात हजार की आबादी को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी. ऐसे में जनता ने प्रमुखता के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सामने अपनी मांग को रखा है.

लोगों ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री जल्द ही जनहित में इस मांग को पूरा करेंगे. करसोग निवासी संतराम शर्मा, खूबचंद शर्मा, रमेश कुमार, जयगोपाल, व मनोज कुमार का कहना है कि मुख्यमंत्री को करसोग हरिद्वार बस को वाया विकासनगर भेजने के लिए मांग पत्र सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने लोगों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें: अब सिर्फ 70 मिनट में दिल्ली से शिमला, डेली फ्लाइट से हिमाचल के पर्यटन को लगेंगे पंख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.