ETV Bharat / city

पानी की किल्लत के चलते ग्रामीणों में रोष, जल शक्ति विभाग कार्यालय के बाहर की नारेबाजी - जल शक्ति विभाग कार्यालय

मंडी जिले के जोगिंदर नगर पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष (People facing water problem in Joginder Nagar) है. जोगिंदर नगर के लडभड़ोल क्षेत्र की तुलाह पंचायत के लोगों ने शुक्रवार को जल शक्ति विभाग के कार्यालय के बाहर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने शिकायत है कि जब से उन्हें बघेर टैंक से कनेक्शन दिया गया है तब से पानी का संकट पैदा हो गया है. गांव में 1968 से चली आ रही तुलाह बसनोड पेयजल योजना के तहत पानी दिया जाता था. अब पिछले कुछ समय से यह बिना देख रेख में है और इसकी मरम्मत भी बंद हो गयी है.

People facing water problem in Joginder Nagar
मंडी जिले के जोगिंदर नगर पानी की समस्या
author img

By

Published : May 6, 2022, 7:33 PM IST

जोगिंदरनगर/मंडी: पानी की किल्लत से जूझ रहे उपमंडल जोगिंदर नगर के लडभड़ोल क्षेत्र की तुलाह पंचायत के लोगों ने शुक्रवार को जल शक्ति विभाग के कार्यालय के बाहर विभाग के खिलाफ (People facing water problem in Joginder Nagar) जमकर नारेबाजी की. लगभग अढ़ाई महीने से निरंतर पानी की सप्लाई न आने से ग्रामीण खासे रोष में हैं. कार्यालय में विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति से लोगों का गुस्सा और भी बढ़ गया.

ग्रामीणों ने शिकायत है कि जब से उन्हें बघेर टैंक से कनेक्शन दिया गया है तब से पानी का संकट पैदा (water problem in Joginder Nagar ) हो गया है. गांव में 1968 से चली आ रही तुलाह बसनोड पेयजल योजना के तहत पानी दिया जाता था. अब पिछले कुछ समय से यह बिना देख रेख में है और इसकी मरम्मत भी बंद हो गयी है.

मंडी जिले के जोगिंदर नगर पानी की समस्या. (वीडियो)

ग्रामीणों का कहना है कि पानी आने का कोई समय नहीं है. कभी कभार तीन चार दिन तक लगातार पानी नहीं आता और कभी दो दिन बाद सिर्फ 10-15 मिनट के लिए ही पानी आता है. विभाग के टैंक भी खाली पड़े रहते हैं. विभाग के कार्यालय में आओ तो विभाग के अधिकारी नहीं मिलते और यदि मिलते भी हैं तो पानी आने का आश्वासन मिलता है पर पानी नहीं मिलता. गांव में प्राकृतिक पानी के सोर्स भी सूख रहे हैं. ऐसे में लोगों को भारी गर्मी में अन्य जगह से पानी लाना पड़ रहा है.

वहीं, इस संबंध में विभाग के स्थानीय सहायक अभियंता प्रदीप राठौर ने कहा कि गर्मियों का मौसम शुरू होते ही जल स्रोतों का जलस्तर कम हो जाता है, जिसके कारण दिक्कतें पेश आती हैं. उन्होंने कहा कि फिर भी कर्मचारियों द्वारा उक्त गांव वासियों को नियमित रूप से पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है. साथ ही उपभोक्ताओं के हस्ताक्षर भी लिए जा रहे हैं.

प्रदीप राठौर ने बताया कि गांव में करीब 100 नल लगे हैं, अगर कुछ नलों में पानी नहीं पहुंचता है तो उन नलों में अगले दिन पानी की सप्लाई की आपूर्ति कर दी जाती है. उन्होंने कहा कि गर्मियों के मौसम में हर वर्ष इस तरह की दिक्कतें सामने आती हैं, जिनसे निपटने के लिए उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से सहयोग की अपील की है. साथ ही उन्होंने कि वह कल ही मौके पर जाकर उक्त समस्या की जांच करेंगे.

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब: राजबन में पानी का संकट, महिलाओं ने विभाग के खिलाफ जताया रोष

जोगिंदरनगर/मंडी: पानी की किल्लत से जूझ रहे उपमंडल जोगिंदर नगर के लडभड़ोल क्षेत्र की तुलाह पंचायत के लोगों ने शुक्रवार को जल शक्ति विभाग के कार्यालय के बाहर विभाग के खिलाफ (People facing water problem in Joginder Nagar) जमकर नारेबाजी की. लगभग अढ़ाई महीने से निरंतर पानी की सप्लाई न आने से ग्रामीण खासे रोष में हैं. कार्यालय में विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति से लोगों का गुस्सा और भी बढ़ गया.

ग्रामीणों ने शिकायत है कि जब से उन्हें बघेर टैंक से कनेक्शन दिया गया है तब से पानी का संकट पैदा (water problem in Joginder Nagar ) हो गया है. गांव में 1968 से चली आ रही तुलाह बसनोड पेयजल योजना के तहत पानी दिया जाता था. अब पिछले कुछ समय से यह बिना देख रेख में है और इसकी मरम्मत भी बंद हो गयी है.

मंडी जिले के जोगिंदर नगर पानी की समस्या. (वीडियो)

ग्रामीणों का कहना है कि पानी आने का कोई समय नहीं है. कभी कभार तीन चार दिन तक लगातार पानी नहीं आता और कभी दो दिन बाद सिर्फ 10-15 मिनट के लिए ही पानी आता है. विभाग के टैंक भी खाली पड़े रहते हैं. विभाग के कार्यालय में आओ तो विभाग के अधिकारी नहीं मिलते और यदि मिलते भी हैं तो पानी आने का आश्वासन मिलता है पर पानी नहीं मिलता. गांव में प्राकृतिक पानी के सोर्स भी सूख रहे हैं. ऐसे में लोगों को भारी गर्मी में अन्य जगह से पानी लाना पड़ रहा है.

वहीं, इस संबंध में विभाग के स्थानीय सहायक अभियंता प्रदीप राठौर ने कहा कि गर्मियों का मौसम शुरू होते ही जल स्रोतों का जलस्तर कम हो जाता है, जिसके कारण दिक्कतें पेश आती हैं. उन्होंने कहा कि फिर भी कर्मचारियों द्वारा उक्त गांव वासियों को नियमित रूप से पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है. साथ ही उपभोक्ताओं के हस्ताक्षर भी लिए जा रहे हैं.

प्रदीप राठौर ने बताया कि गांव में करीब 100 नल लगे हैं, अगर कुछ नलों में पानी नहीं पहुंचता है तो उन नलों में अगले दिन पानी की सप्लाई की आपूर्ति कर दी जाती है. उन्होंने कहा कि गर्मियों के मौसम में हर वर्ष इस तरह की दिक्कतें सामने आती हैं, जिनसे निपटने के लिए उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से सहयोग की अपील की है. साथ ही उन्होंने कि वह कल ही मौके पर जाकर उक्त समस्या की जांच करेंगे.

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब: राजबन में पानी का संकट, महिलाओं ने विभाग के खिलाफ जताया रोष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.