ETV Bharat / city

कोविड सेंटर में तैनात स्टाफ से छीनी स्पेशल सुविधाएं, नाचन जन कल्याण सेवा समिति ने उठाए सवाल - कोविड-19 अस्पताल नेरचौक मेडिकल कॉलेज

कोविड-19 अस्पताल नेरचौक मेडिकल कॉलेज में तैनात स्टाफ के लिए लगाई गई स्पेशल बस को बंद कर दिया गया है. मामले पर नाचन जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष ब्रह्म दास चौहान ने विरोध जताया है. ब्रह्मदास ने कहा कि सरकार के दोहरे रवैये से मेडिकल कॉलेज का स्टाफ परेशान हैं.

Brahma Das Chauhan, Chairman, Nachan Public Welfare Service Committee
ब्रह्म दास चौहान, अध्यक्ष, नाचन जन कल्याण सेवा समिति
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 7:23 PM IST

मंडीः सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी के कोविड-19 अस्पताल नेरचौक मेडिकल कॉलेज में तैनात स्टाफ के लिए लगाई गई स्पेशल बस को बंद कर दिया गया है. मामले पर नाचन जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष ब्रह्म दास चौहान ने विरोध जताया है.

नाचन जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष ब्रह्म दास चौहान ने कहा कि मेडिकल कॉलेज नेरचौक को कोविड सेंटर घोषित किया गया है. यहां तैनात स्टाफ को आने जाने के लिए स्पेशल बस की सुविधा मुहैया करवाई गई है, लेकिन जैसे ही प्रदेश में पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा बढ़ने लगा, तो सरकार ने स्टाफ को सुविधाएं मुहैया करवाने के नाम पर अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं और स्पेशल बस को हटा दिया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

ब्रह्म दास ने कहा कि सरकार के दोहरे रवैये से मेडिकल कॉलेज का स्टाफ परेशान हैं. सरकार की ओर से दी गई सुविधाओं पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड सेंटर में ही स्टाफ के साथ इस तरह का बर्ताव किया जा रहा है, तो बाकी अस्पतालों की क्या हालत होगी. इस बात का अंदाजा इसी से ही लगाया जा सकता है.

ब्रह्म दास चौहान ने कहा है कि समय रहते अगर उचित कदम नहीं उठाया गया तो सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में जो भी स्टाफ आउटसोर्स पर रखे गए हैं, चाहे वो सफाई कर्मचारी या आशा वर्कर ही क्यों न हो, उनकी सेवा को नियमित की जाए.

संकट की इस घड़ी में ऐसे कर्मचारी दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे लोगों के साथ भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए.

मंडीः सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी के कोविड-19 अस्पताल नेरचौक मेडिकल कॉलेज में तैनात स्टाफ के लिए लगाई गई स्पेशल बस को बंद कर दिया गया है. मामले पर नाचन जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष ब्रह्म दास चौहान ने विरोध जताया है.

नाचन जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष ब्रह्म दास चौहान ने कहा कि मेडिकल कॉलेज नेरचौक को कोविड सेंटर घोषित किया गया है. यहां तैनात स्टाफ को आने जाने के लिए स्पेशल बस की सुविधा मुहैया करवाई गई है, लेकिन जैसे ही प्रदेश में पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा बढ़ने लगा, तो सरकार ने स्टाफ को सुविधाएं मुहैया करवाने के नाम पर अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं और स्पेशल बस को हटा दिया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

ब्रह्म दास ने कहा कि सरकार के दोहरे रवैये से मेडिकल कॉलेज का स्टाफ परेशान हैं. सरकार की ओर से दी गई सुविधाओं पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड सेंटर में ही स्टाफ के साथ इस तरह का बर्ताव किया जा रहा है, तो बाकी अस्पतालों की क्या हालत होगी. इस बात का अंदाजा इसी से ही लगाया जा सकता है.

ब्रह्म दास चौहान ने कहा है कि समय रहते अगर उचित कदम नहीं उठाया गया तो सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में जो भी स्टाफ आउटसोर्स पर रखे गए हैं, चाहे वो सफाई कर्मचारी या आशा वर्कर ही क्यों न हो, उनकी सेवा को नियमित की जाए.

संकट की इस घड़ी में ऐसे कर्मचारी दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे लोगों के साथ भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.