ETV Bharat / city

विधायक प्रकाश राणा ने बिहू पंचायत में लोगों की समस्याएं सुनीं, बोले: क्षेत्रवासियों को जल्द मिलेगा स्वच्छ पानी

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 8:39 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 8:54 PM IST

विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि बिहूं पंचायत में 11 करोड़ रुपये की पेयजल योजना को मंजूरी मिली है. इस परियोजना की टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है और जल्द ही इसका कार्य शुरू किया जाएग. प्रकाश राणा ने कहा कि कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल और नल में जल उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य चल रहा है.

Prakash Rana on water scheme
विधायक प्रकाश राणा ने बिहू पंचायत में लोगों की समस्याएं सुनीं

जोगिंद्रनगर/मंडीः विधानसभा क्षेत्र जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा ने सोमवार को पंचायत बिहूं में लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए प्रकाश राणा ने कहा कि बिहूं पंचायत के सैकड़ों पेयजल उपभोक्ताओं को 24 घंटे स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 11 करोड़ रुपये की पेयजल योजना को स्वीकृति मिल चुकी है. इस परियोजना की टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है और जल्द ही इसका कार्य शुरू किया जाएग.

प्रकाश राणा ने कहा कि जोगिंद्रनगर विस क्षेत्र की चार दशकों से चली आ रही मांग को पूरा कर चौंतड़ा में जलशक्ति विभाग का मंडलीय कार्यालय खोला गया है. इस कार्यालय के खुलने ले करीब 160 करोड़ रुपये की विभिन्न पानी की योजनाओं पर कार्य चल रहा है. उन्होने हैरानी जताते हुए कहा कि बिहूं क्षेत्र की पेयजल समस्या का जल्द ही स्थाई समाधान किया जाएगा.

विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल और नल में जल उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य चल रहा है. राजनीतिक विरोधियों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यह इस क्षेत्र का दुर्भाग्य रहा है कि यहां के लोगों को केवल वोट की राजनीति के लिए ही इस्तेमाल किया जाता रहा है. विकास आज भी इस क्षेत्र से कोसों दूर है, लेकिन अब न केवल यहां की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान होगा बल्कि अन्य विकास कार्यों को भी गति प्रदान की जा रही है. जोगिंद्रनगर क्षेत्र का समग्र विकास और आम जनमानस की समस्याओं को हल करना उनकी प्राथमिकता में हैं.

प्रकाश राणा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के जोगिंद्रनगर, चौंतड़ा, लडभड़ोल व मकरीड़ी के साथ-साथ बिहूं में भी प्रतिमाह पहुंचकर विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में समस्याओं को उनके घर-द्वार हल करने का प्रयास किया जा रहा है. अधिकारियों को भी जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने को कहा है, ताकि आम जनमानस को छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े.

इस मौके पर विधायक प्रकाश राणा की धर्म पत्नी तथा हिमाचल प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकारिणी सदस्य रीमा राणा भी विशेष तौर पर उपस्थित रहीं. रीमा राणा ने कार्यक्रम में मौजूद महिला मंडल प्रधानों एवं सदस्यों को सम्मानित भी किया.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर में चलती बस ने अचानक पकड़ी आग, बड़ा हादसा होने से टला

ये भी पढ़ें- स्कूलों में 100 फीसदी स्टाफ की उपस्थिति, माइक्रो प्लान तैयार करने के लिए कमेटियों का हुआ गठन

जोगिंद्रनगर/मंडीः विधानसभा क्षेत्र जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा ने सोमवार को पंचायत बिहूं में लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए प्रकाश राणा ने कहा कि बिहूं पंचायत के सैकड़ों पेयजल उपभोक्ताओं को 24 घंटे स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 11 करोड़ रुपये की पेयजल योजना को स्वीकृति मिल चुकी है. इस परियोजना की टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है और जल्द ही इसका कार्य शुरू किया जाएग.

प्रकाश राणा ने कहा कि जोगिंद्रनगर विस क्षेत्र की चार दशकों से चली आ रही मांग को पूरा कर चौंतड़ा में जलशक्ति विभाग का मंडलीय कार्यालय खोला गया है. इस कार्यालय के खुलने ले करीब 160 करोड़ रुपये की विभिन्न पानी की योजनाओं पर कार्य चल रहा है. उन्होने हैरानी जताते हुए कहा कि बिहूं क्षेत्र की पेयजल समस्या का जल्द ही स्थाई समाधान किया जाएगा.

विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल और नल में जल उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य चल रहा है. राजनीतिक विरोधियों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यह इस क्षेत्र का दुर्भाग्य रहा है कि यहां के लोगों को केवल वोट की राजनीति के लिए ही इस्तेमाल किया जाता रहा है. विकास आज भी इस क्षेत्र से कोसों दूर है, लेकिन अब न केवल यहां की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान होगा बल्कि अन्य विकास कार्यों को भी गति प्रदान की जा रही है. जोगिंद्रनगर क्षेत्र का समग्र विकास और आम जनमानस की समस्याओं को हल करना उनकी प्राथमिकता में हैं.

प्रकाश राणा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के जोगिंद्रनगर, चौंतड़ा, लडभड़ोल व मकरीड़ी के साथ-साथ बिहूं में भी प्रतिमाह पहुंचकर विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में समस्याओं को उनके घर-द्वार हल करने का प्रयास किया जा रहा है. अधिकारियों को भी जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने को कहा है, ताकि आम जनमानस को छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े.

इस मौके पर विधायक प्रकाश राणा की धर्म पत्नी तथा हिमाचल प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकारिणी सदस्य रीमा राणा भी विशेष तौर पर उपस्थित रहीं. रीमा राणा ने कार्यक्रम में मौजूद महिला मंडल प्रधानों एवं सदस्यों को सम्मानित भी किया.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर में चलती बस ने अचानक पकड़ी आग, बड़ा हादसा होने से टला

ये भी पढ़ें- स्कूलों में 100 फीसदी स्टाफ की उपस्थिति, माइक्रो प्लान तैयार करने के लिए कमेटियों का हुआ गठन

Last Updated : Oct 12, 2020, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.