ETV Bharat / city

CM के आदेश पर मिली सहायता राशि, जलकर राख हो गया था 13 कमरों का मकान

author img

By

Published : Apr 21, 2022, 2:25 PM IST

करसोग उपमंडल की रिछनी पंचायत (Richhani Panchayat of Karsog) के तहत कनौछा गांव में अग्निकांड की भेंट चढ़े मकान के निर्माण को लेकर सरकार ने प्रभावित परिवार को पांच लाख की सहयाता राशि जारी की है. वीरवार को विधायक हीरालाल प्रशासन को साथ लेकर खुद पीड़ित परिवार (Family Affected by Fire in Karsog) को सहायता राशि देने पहुंचे.

Family Affected by Fire in Karsog
करसोग के विधायक हीरालाल

करसोग: उपमंडल की रिछनी पंचायत (Richhani Panchayat of Karsog) के तहत कनौछा गांव में अग्निकांड की भेंट चढ़े मकान के निर्माण को लेकर सरकार ने प्रभावित परिवार को 5 लाख की सहयाता राशि जारी की है. वीरवार को स्थानीय विधायक हीरालाल प्रशासन को साथ लेकर खुद पीड़ित परिवार (Family Affected by Fire in Karsog) को सहायता राशि देने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रेमी देवी पत्नी फागणू राम, यशवंत, हरि कुमार और तीर्थराज को 5 लाख का चेक भेंट किया. इस मौके पर तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर और भाजपा मंडलाध्यक्ष कुंदन ठाकुर भी उपस्थित रहे.

कुछ दिनों पहले उपमंडल के कनौछा गांव में भीषण अग्निकांड की हुआ था. कनौछा जंगल में आग से उठती लपटें तेज हवा के साथ फैलकर गांव तक पहुंच गई थी,जिसमें तीन भाइयों का दो मंजिला स्लेट पोश मकान, रसोई घर, गौशाला सहित 13 कमरे जलकर राख हो (Fire incident in Karsog) गए थे. आग के कारण परिवार को अनुमानित 70 लाख का नुकसान हुआ था. ऐसे में परिवार की जीवन भर की जमा पूंजी अग्निकांड की भेंट चढ़ गई थी और परिवार के सदस्य खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर थे.

विधायक हीरालाल ने प्रभावित परिवार को सौंपा चेक.

वहीं, मुख्यमंत्री ज्यराम ठाकुर ने बेघर हुए परिवार की पीड़ा को महसूस करते हुए तुरंत प्रभाव से मकान के निर्माण कार्य के लिए पांच लाख की सहायता राशि प्रदान की , ताकि परिवार को जल्द छत नसीब हो सके. जिसके लिए परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री सहित विधायक और प्रशासन का आभार प्रकट किया है. विधायक हीरालाल ने बताया कि जंगल से फैली आग की वजह से रिछनी पंचायत के तहत कनौछा गांव तीन भाइयों का मकान राख हो गया था,लेकिन मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद पीड़ित परिवार को घर बनाने के लिए पांच लाख का चेक दिया गया.

करसोग: उपमंडल की रिछनी पंचायत (Richhani Panchayat of Karsog) के तहत कनौछा गांव में अग्निकांड की भेंट चढ़े मकान के निर्माण को लेकर सरकार ने प्रभावित परिवार को 5 लाख की सहयाता राशि जारी की है. वीरवार को स्थानीय विधायक हीरालाल प्रशासन को साथ लेकर खुद पीड़ित परिवार (Family Affected by Fire in Karsog) को सहायता राशि देने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रेमी देवी पत्नी फागणू राम, यशवंत, हरि कुमार और तीर्थराज को 5 लाख का चेक भेंट किया. इस मौके पर तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर और भाजपा मंडलाध्यक्ष कुंदन ठाकुर भी उपस्थित रहे.

कुछ दिनों पहले उपमंडल के कनौछा गांव में भीषण अग्निकांड की हुआ था. कनौछा जंगल में आग से उठती लपटें तेज हवा के साथ फैलकर गांव तक पहुंच गई थी,जिसमें तीन भाइयों का दो मंजिला स्लेट पोश मकान, रसोई घर, गौशाला सहित 13 कमरे जलकर राख हो (Fire incident in Karsog) गए थे. आग के कारण परिवार को अनुमानित 70 लाख का नुकसान हुआ था. ऐसे में परिवार की जीवन भर की जमा पूंजी अग्निकांड की भेंट चढ़ गई थी और परिवार के सदस्य खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर थे.

विधायक हीरालाल ने प्रभावित परिवार को सौंपा चेक.

वहीं, मुख्यमंत्री ज्यराम ठाकुर ने बेघर हुए परिवार की पीड़ा को महसूस करते हुए तुरंत प्रभाव से मकान के निर्माण कार्य के लिए पांच लाख की सहायता राशि प्रदान की , ताकि परिवार को जल्द छत नसीब हो सके. जिसके लिए परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री सहित विधायक और प्रशासन का आभार प्रकट किया है. विधायक हीरालाल ने बताया कि जंगल से फैली आग की वजह से रिछनी पंचायत के तहत कनौछा गांव तीन भाइयों का मकान राख हो गया था,लेकिन मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद पीड़ित परिवार को घर बनाने के लिए पांच लाख का चेक दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.