धर्मपुर/मंडीः धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों में लॉकडाउन के दौरान मनरेगा के तहत कार्य शुरू हो गए हैं. इससे मनरेगा मजदूरों ने कुछ राहत की सांस ली है. धर्मपुर क्षेत्र में कुल 45 पंचायतें विकास खंड कार्यलय के अधीन आती हैं और बीडीओ धर्मपुर ने सभी पंचायतों को पत्र लिखकर कार्य शुरू करने के आदेश जारी किए थे. जिसके आधार पर सभी पंचायतों ने अपनी-अपनी पंचायतों में मनरेगा के कार्य शुरू कर दिए हैं.
बीडीओ धर्मपुर सतीश कुमार ने बताया कि सभी पंचायतों को कोविड-19 की नियम व शर्तों को लागू करने को कहा गया है. सभी पंचायतों के प्रधानों और सचिवों को कहा गया है कि मनरेगा में काम कर रहे मजदूरों को सोशल डिस्टेंस व मास्क का प्रयोग करने की सख्त हिदायत दी जाए और जहां नियमों व शर्तों की अनदेखी होगी, वहां काम बंद भी किया जा सकता है.
भरौरी पंचायत के भरौरी गांव में पाया गया कि सभी मनरेगा मजदूर कोविड-19 के नियम व शर्तों का पूरा पालन कर रहे थे और काम करती बार भी इन नियमों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
सभी मजदूरों के चेहरे पर मास्क दिखाई दिए और सोशल डिस्टेंस का भी पूरा पालन किया जा रहा था. जब इस बारे में ग्रांम पंचायत भरौरी के प्रधान विनोद कुमार से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर सभी लोगों को कोविड-19 के नियम व शर्तों के बारे में जागरूक किया गया है और सभी को मुंह पर मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा गया है. मनरेगा में काम करने वाले सभी लोग इन नियमों का पालन कर रहे हैं.
पढ़ेंः भुंतर एयरपोर्ट अधिकारियों का कारनामा, कबाड़ के जुगाड़ से बना दी हैवी सेनिटाइजिंग मशीन