मंडीः देव आस्था के महाकुंभ में अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव 2020 का शुभारंभ शनिवार को राजदेवता माधोराय की अगुवाई में शाही अंदाज में निकलने वाली पहली जलेब से होगा.
दोपहर ढाई बजे माधोराय दरबार से पड्डल मैदान के लिए जलेब निकलेगी. इसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्यतिथि मौजूद रहेंगे. वह देव माधोराय और बाबा भूतनाथ मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के बाद जलेब में शिरकत करेंगे. जलेब में शामिल होने के लिए पधारे अतिथियों को विशेष रंग की पगड़ियां पहनाई जाएंगी.
उसके उपरांत सभी मेहमान राजदेवता माधोराय के साथ जलेब में शामिल होकर ढोल-नगाड़ों और पुलिस बैंड की धुनों पर सेरी बाजार, नए पुल से होकर पड्डल मैदान पहुंचेंगे.जहां पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सात दिनों तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का विधिवत शुभारंभ करेंगे. वहीं, जनपद के बड़ादेव कमरूनाग के वीरवार को मंडी पहुंचने के बाद अन्य देवी देवताओं के आने का क्रम शुरू हो गया है.
शुक्रवार को भी पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुनों पर देवलूओं के साथ देवी-देवता मंडी पहुंचे. देवताओं के आगमन से मंडी शहर वाद्य यंत्रों से गूंज उठी. देव मिलन से मंडी शहर आस्था और भक्ति के माहौल से सराबोर हो उठी. इस बार मेला कमेटी ने पिछले वर्ष की तरह शिवरात्रि महोत्सव के लिए 216 पंजीकृत देवी-देवताओं को निमंत्रण भेजा है. 28 फरवरी को मेले का समापन राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे.