ETV Bharat / city

पंडित सुखराम ने नहीं हमने खड़ी की थी हिविकां, पुत्रमोह के लिए मुझे किया था बाहरः महेंद्र सिंह - महेंद्र सिंह ठाकुर

आईपीएच मंत्री ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में करसोग पूरी तरह पिछड़ गया. यहां कोई भी विकास कार्य नहीं हो पाए. हालांकि नेता घोड़े से उतरकर गधे पर बैठ गए, लेकिन अब वह समय चला गया है जब एक आवाज से सारे गांव के वोट पड़ते थे.

भाजयुमों की बैठक में आईपीएच मंत्री और रामस्वरुप शर्मा
author img

By

Published : Apr 5, 2019, 7:58 AM IST

मंडीः उपमंडल करसोग के रामलीला ग्राउंड में भाजयुमों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इसके साथ ही मंडी के भाजपा प्रत्याशी रामस्वरुप शर्मा व विधायक हीरा लाल भी बैठक में उपस्थित रहे.

आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि हिविकां हमारे द्वारा खड़ी की गई पार्टी थी. जब हिविकां खड़ी की थी तो उस समय पंडित सुखराम तिहाड़ जेल में थे. उन्होंने कहा कि जब वह जेल से वापस आए तो हम ही उन्हें जनता के बीच लेकर गए और हमने ही उन्हें जनता से मिलवाया. लेकिन बाद में उन्होंने अपने पुत्रमोह के लिए मुझे ही हिविकां पार्टी से बाहर निकाल दिया था.

भाजयुमों की बैठक में आईपीएच मंत्री

आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि पंडित सुखराम का बेटा भाजपा केबिनेट में ऊर्जा मंत्री है, जबकि अब वह अपने पौत्र को सांसद बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जब भाजपा की सरकार बनी तो वह अपने बेटे अनिल शर्मा के लिए मंत्री पद दिलवाने के लिए अड़े रहे. हालांकि भाजपा ने अनिल शर्मा को भी सबसे बड़ा मंत्री पद दिया है. उन्होंने जनता से कहा कि हमें मंडी से जयराम को 25 साल तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर फेवीकोल लगाना है और रामस्वरुप को 40 हजार नहीं बल्कि 4 लाख वोटों से जिताना है.

भाजयुमों की बैठक में रामस्वरुप शर्मा

आईपीएच मंत्री ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में करसोग पूरी तरह पिछड़ गया. यहां कोई भी विकास कार्य नहीं हो पाए. हालांकि नेता घोड़े से उतरकर गधे में बैठ गए, लेकिन अब वह समय चला गया है जब एक आवाज से सारे गांव के वोट पड़ते थे, अब मतदाता जागरुक हो गया है.

वहीं, करसोग के विधायक हीरा लाल ने सांसद को करसोग से भारी लीड दिलाने का आश्वासन दिया और सांसद द्वारा 5 साल में क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को बताया. वहीं मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरुप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में पोता, बेटा नजर आता है जबकि भाजपा में सिर्फ राष्ट्र प्रेम ही नजर आता है. उन्होंने कहा कि पंडित सुखराम ने मंडी को अपनी जागीर समझ रखा है, इनके कारण ही मंडी में सुबह शाम होती है. उन्होंने कहा कि इनके वक्त में मंडी के सारे विकास कार्य धरे रह गए, लेकिन चुनाव नजदीक आते ही परिवार व पोता नजर आता है.

मंडीः उपमंडल करसोग के रामलीला ग्राउंड में भाजयुमों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इसके साथ ही मंडी के भाजपा प्रत्याशी रामस्वरुप शर्मा व विधायक हीरा लाल भी बैठक में उपस्थित रहे.

आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि हिविकां हमारे द्वारा खड़ी की गई पार्टी थी. जब हिविकां खड़ी की थी तो उस समय पंडित सुखराम तिहाड़ जेल में थे. उन्होंने कहा कि जब वह जेल से वापस आए तो हम ही उन्हें जनता के बीच लेकर गए और हमने ही उन्हें जनता से मिलवाया. लेकिन बाद में उन्होंने अपने पुत्रमोह के लिए मुझे ही हिविकां पार्टी से बाहर निकाल दिया था.

भाजयुमों की बैठक में आईपीएच मंत्री

आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि पंडित सुखराम का बेटा भाजपा केबिनेट में ऊर्जा मंत्री है, जबकि अब वह अपने पौत्र को सांसद बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जब भाजपा की सरकार बनी तो वह अपने बेटे अनिल शर्मा के लिए मंत्री पद दिलवाने के लिए अड़े रहे. हालांकि भाजपा ने अनिल शर्मा को भी सबसे बड़ा मंत्री पद दिया है. उन्होंने जनता से कहा कि हमें मंडी से जयराम को 25 साल तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर फेवीकोल लगाना है और रामस्वरुप को 40 हजार नहीं बल्कि 4 लाख वोटों से जिताना है.

भाजयुमों की बैठक में रामस्वरुप शर्मा

आईपीएच मंत्री ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में करसोग पूरी तरह पिछड़ गया. यहां कोई भी विकास कार्य नहीं हो पाए. हालांकि नेता घोड़े से उतरकर गधे में बैठ गए, लेकिन अब वह समय चला गया है जब एक आवाज से सारे गांव के वोट पड़ते थे, अब मतदाता जागरुक हो गया है.

वहीं, करसोग के विधायक हीरा लाल ने सांसद को करसोग से भारी लीड दिलाने का आश्वासन दिया और सांसद द्वारा 5 साल में क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को बताया. वहीं मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरुप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में पोता, बेटा नजर आता है जबकि भाजपा में सिर्फ राष्ट्र प्रेम ही नजर आता है. उन्होंने कहा कि पंडित सुखराम ने मंडी को अपनी जागीर समझ रखा है, इनके कारण ही मंडी में सुबह शाम होती है. उन्होंने कहा कि इनके वक्त में मंडी के सारे विकास कार्य धरे रह गए, लेकिन चुनाव नजदीक आते ही परिवार व पोता नजर आता है.

सुंदरनगर में अवैध कब्जों को हटाने में नाकाम साबित हुआ प्रसाशन

सुंदरनगर (नितेश सैनी) प्रदेश में सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे हटाने को लेकर सरकार की गंभीरता जगजाहिर हो रही है। सरकारी भूमि पर किए गए अनिधिकृत अतिक्रमण को लेकर हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट ने भी बार-बार सरकार को फटकार लगाई है। लेकिन इन सब के बावजूद विभिन्न सरकारी विभाग अवैध कब्जों को हटाने में नाकाम साबित हो रही है। ताजा घटनाक्रम में सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग ओल्ड शिमला-मंडी सड़क पर अपनी भूमि से अवैध कब्जों को हटाने में नाकाम रहा है। विभाग ग्राम पंचायत छात्तर के भवन के समीप किए गए अवैध निर्माण को हटाने के आदेश एसडीएम सुंदरनगर के कोर्ट से हुए है। बावजूद इसके आज दिन तक न तो राजस्व विभाग और न ही लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्रवाई अमल में लाई है। यही नहीं उपायुक्त मंडी के आदेशों को भी दरकिनार करते हुए सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को हटाना राजस्व विभाग सहित पीडब्ल्यूडी ने उचित नहीं समझा। वर्तमान में ओल्ड सुकेत-मंडी मार्ग अतिक्रमण के कारण सिकुड़ कर रह गया है। ओल्ड शिमला-मंडी सड़क पहले काफी चौड़ी होती थी, लेकिन वर्तमान में दस से 12 फुट चौड़ी होकर रह गई है। छात्तर पंचायत में लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटाने के लिए स्थानीय निवासी वर्ष 2002 से छोटे स्तर से लेकर बड़े स्तर पर मांग पत्र सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाते रहे। 17 साल बीत जाने के बाद भी कार्रवाई फाइलों और एक दूसरे विभाग को आदेशों से आगे नहीं बढ़ पाई। छात्तर पंचायत में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को हटाने के लिए बार-बार मिल रही शिकायतों के बाद पीडब्ल्यूडी ने एसडीएम कोर्ट सुंदरनगर में मामला दायर किया था। एसडीएम कोर्ट से विभाग के पक्ष में आदेश आने के बाद भी आज दिन तक इन आदेशों को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है। आदेश के अनुसार तहसीलदार सुंदरनगर को 30 दिन के भीतर छात्तर पंचायत घर के समीप अवैध कब्जों को हटाने को कहा गया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है। अवैध कब्जों से प्रभावित लोगों का कहना है कि अगर शीघ्र आदेशों पर कार्रवाई नहीं हुई तो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा।

बयान
छात्तर पंचायत में लोगों द्वारा विभाग की जमीन पर कब्जा नाजायज को हटाने के लिए केस एसडीएम कोर्ट में दायर किया था। एसडीएम कोर्ट से आदेश की प्रति कार्यालय में नहीं पहुंची है। कॉपी मिलने के बाद आदेश के मुताबिक अवैध कब्जे हटाने के लिए कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- ई. जयपाल शर्मा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी धनोटू।

बयान
मामला ध्यान में है। लोकसभा चुनाव होने के बाद एसडीएम कोर्ट के आदेश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। आदेश में छात्तर पंचायत में किए गए सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण को हटा दिया जाएगा।
- उमेश शर्मा, तहसीलदार सुंदरनगर।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.