मंडीः उपमंडल करसोग के रामलीला ग्राउंड में भाजयुमों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इसके साथ ही मंडी के भाजपा प्रत्याशी रामस्वरुप शर्मा व विधायक हीरा लाल भी बैठक में उपस्थित रहे.
आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि हिविकां हमारे द्वारा खड़ी की गई पार्टी थी. जब हिविकां खड़ी की थी तो उस समय पंडित सुखराम तिहाड़ जेल में थे. उन्होंने कहा कि जब वह जेल से वापस आए तो हम ही उन्हें जनता के बीच लेकर गए और हमने ही उन्हें जनता से मिलवाया. लेकिन बाद में उन्होंने अपने पुत्रमोह के लिए मुझे ही हिविकां पार्टी से बाहर निकाल दिया था.
आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि पंडित सुखराम का बेटा भाजपा केबिनेट में ऊर्जा मंत्री है, जबकि अब वह अपने पौत्र को सांसद बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जब भाजपा की सरकार बनी तो वह अपने बेटे अनिल शर्मा के लिए मंत्री पद दिलवाने के लिए अड़े रहे. हालांकि भाजपा ने अनिल शर्मा को भी सबसे बड़ा मंत्री पद दिया है. उन्होंने जनता से कहा कि हमें मंडी से जयराम को 25 साल तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर फेवीकोल लगाना है और रामस्वरुप को 40 हजार नहीं बल्कि 4 लाख वोटों से जिताना है.
आईपीएच मंत्री ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में करसोग पूरी तरह पिछड़ गया. यहां कोई भी विकास कार्य नहीं हो पाए. हालांकि नेता घोड़े से उतरकर गधे में बैठ गए, लेकिन अब वह समय चला गया है जब एक आवाज से सारे गांव के वोट पड़ते थे, अब मतदाता जागरुक हो गया है.
वहीं, करसोग के विधायक हीरा लाल ने सांसद को करसोग से भारी लीड दिलाने का आश्वासन दिया और सांसद द्वारा 5 साल में क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को बताया. वहीं मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरुप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में पोता, बेटा नजर आता है जबकि भाजपा में सिर्फ राष्ट्र प्रेम ही नजर आता है. उन्होंने कहा कि पंडित सुखराम ने मंडी को अपनी जागीर समझ रखा है, इनके कारण ही मंडी में सुबह शाम होती है. उन्होंने कहा कि इनके वक्त में मंडी के सारे विकास कार्य धरे रह गए, लेकिन चुनाव नजदीक आते ही परिवार व पोता नजर आता है.