मंडी: जोगिंद्रनगर के लड़भड़ोल में हुई 22 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने एक बाबा सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ तेज कर दी है. पुलिस ने इस मामले बाबा बद्री विशाल मुख्य आरोपी बनाया है. अन्य पांच आरोपियों की संलिप्तता भी मामले में बराबर तय की गई है. मामले की छानबीन कर रहे पुलिस उपधिक्षक मदनकांत शर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले को गहनता से जांच कर रही है.
जांच में पाया गया है कि आरोपियों ने काफी देर तक युवक को डंडों से पीटा है. पीटाई के बाद युवक के गले को रस्सी से घोंटा गया था जिसके चलते युवक की मौत हुई है. पुलिस को मौका-ए-वारदात पर तीन जगहों से खून के निशान भी मिले हैं. युवक की हत्या में इस्तेमाल किए गए डंडों को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है. जबकि, खून से रंगे कपड़े और अन्य सबूत पुलिस को मौके पर मिले हैं. मौके पर मिले सभी सबूतों के आधार पर आरोपियों को जोगेंद्रनगर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने सभी आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया है.
बता दें कि 22 वर्षीय करतार सिंह मानसिक रूप से अस्वस्थ था. गांव व आसपास के क्षेत्र में घूमता रहता था. वह अकसर मगरू महादेव शिव मंदिर में एक बाबा बद्री विशाल गिरी के आश्रम में रहता था. वीरवार शाम को मृतक बिना बताए मंदिर मगरू महादेव चला गया था. यहां मृतक युवक का आरोपी बाबा के साथ झगड़ा हो गया था. इसके बाद युवक की डंडों से पीट कर और गला घोंटकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आरोपी शव को कार से मृतक के घर के पास फेंक गए थे.