ETV Bharat / city

संपन्न हुआ अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव, आशीर्वाद देकर वापस लौटे देवी-देवता - मंडी का शिवरात्रि महोत्सव

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का (Mandi Shivratri Festival concluded) समापन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल की देव परंपरा अद्भुत है. उन्होंने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव हिमाचल प्रदेश की स्मृद्ध देव संस्कृति का परिचायक है. राज्यपाल ने शिवरात्रि का ध्वज उतारकर प्रशासन के अधीन किया और महोत्सव के विधिवत समापन की घोषणा की.

International Mandi Shivratri Festival concluded
संपन्न हुआ अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 7:20 PM IST

Updated : Mar 8, 2022, 7:30 PM IST

मंडी: मंगलवार को छोटी काशी मंडी में सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव संपन्न हो गया. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने विशेष रूप से उपस्थित होकर (Himachal Governor at Shivratri Festival) इस सात दिवसीय महोत्सव का विधिवत समापन (Mandi Shivratri Festival concluded) किया. सबसे पहले उन्हें पारंपरिक पगड़ी पहनाई गई.

इसके बाद उन्होंने राज माधव राय मंदिर में जाकर विधिवत पूजा अर्चना की और समापन समारोह की सभी प्राचीन रस्में निभाईं. पूजा-अर्चना के बाद राज माधव राय की पालकी निकाली गई जिसके बाद महोत्सव की अंतिम जलेब (शोभायात्रा) शुरू हुई. यह जलेब शहर भर की परिक्रमा करते हुए ऐतिहासिक पड्डल मैदान में जाकर संपन्न हुई. जलेब के पड्डल मैदान में पहुंचते ही जिला भर से आए देवी-देवता अपने मूल स्थानों की तरफ रवाना हो गए. इससे पहले देवी-देवता शहर के चौहाटा बाजार में विराजमान रहे और लोगों ने यहां बड़ी संख्या में आकर देवी-देवताओं के दर्शन किए और उनका आशीवार्द लिया.

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का समापन

अपने संदेश में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कहा कि मंडी का शिवरात्रि महोत्सव देवभूमि हिमाचल की स्मृद्ध देव संस्कृति का परिचायक है. यहां की देव संस्कृति अद्भुत है. सात दिवसीय इस महोत्सव का अधिकारिक तौर पर समापन हो रहा है लेकिन लोग यहां से जिस उल्लास और आनंद के साथ वापस जा रहे हैं, वो उत्साह और आनंद कभी समाप्त नहीं होगा.

International Mandi Shivratri Festival concluded
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में पहुंचे राज्यपाल

राज्यपाल ने कहा कि उन्हें हिमाचल प्रदेश के लोगों से बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है. खासकर यहां के लोगों द्वारा दिया जाने वाला आतिथ्य अद्भुत है. हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर रहने वाले लोग भोले भी हैं और दिलदार भी. यहां के लोग जिस तरह से प्यार बांटते हैं वो कहीं और नहीं मिल सकता. इसके बाद राज्यपाल ने शिवरात्रि का ध्वज उतारकर प्रशासन के अधीन किया और महोत्सव के विधिवत समापन की घोषणा की.

ये भी पढ़ें: मंडी शिवरात्रि महोत्सव: श्रद्धालुओं को दर्शन देने के बाद कमरू घाटी रवाना हुए बड़ादेव कमरूनाग

मंडी: मंगलवार को छोटी काशी मंडी में सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव संपन्न हो गया. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने विशेष रूप से उपस्थित होकर (Himachal Governor at Shivratri Festival) इस सात दिवसीय महोत्सव का विधिवत समापन (Mandi Shivratri Festival concluded) किया. सबसे पहले उन्हें पारंपरिक पगड़ी पहनाई गई.

इसके बाद उन्होंने राज माधव राय मंदिर में जाकर विधिवत पूजा अर्चना की और समापन समारोह की सभी प्राचीन रस्में निभाईं. पूजा-अर्चना के बाद राज माधव राय की पालकी निकाली गई जिसके बाद महोत्सव की अंतिम जलेब (शोभायात्रा) शुरू हुई. यह जलेब शहर भर की परिक्रमा करते हुए ऐतिहासिक पड्डल मैदान में जाकर संपन्न हुई. जलेब के पड्डल मैदान में पहुंचते ही जिला भर से आए देवी-देवता अपने मूल स्थानों की तरफ रवाना हो गए. इससे पहले देवी-देवता शहर के चौहाटा बाजार में विराजमान रहे और लोगों ने यहां बड़ी संख्या में आकर देवी-देवताओं के दर्शन किए और उनका आशीवार्द लिया.

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का समापन

अपने संदेश में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कहा कि मंडी का शिवरात्रि महोत्सव देवभूमि हिमाचल की स्मृद्ध देव संस्कृति का परिचायक है. यहां की देव संस्कृति अद्भुत है. सात दिवसीय इस महोत्सव का अधिकारिक तौर पर समापन हो रहा है लेकिन लोग यहां से जिस उल्लास और आनंद के साथ वापस जा रहे हैं, वो उत्साह और आनंद कभी समाप्त नहीं होगा.

International Mandi Shivratri Festival concluded
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में पहुंचे राज्यपाल

राज्यपाल ने कहा कि उन्हें हिमाचल प्रदेश के लोगों से बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है. खासकर यहां के लोगों द्वारा दिया जाने वाला आतिथ्य अद्भुत है. हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर रहने वाले लोग भोले भी हैं और दिलदार भी. यहां के लोग जिस तरह से प्यार बांटते हैं वो कहीं और नहीं मिल सकता. इसके बाद राज्यपाल ने शिवरात्रि का ध्वज उतारकर प्रशासन के अधीन किया और महोत्सव के विधिवत समापन की घोषणा की.

ये भी पढ़ें: मंडी शिवरात्रि महोत्सव: श्रद्धालुओं को दर्शन देने के बाद कमरू घाटी रवाना हुए बड़ादेव कमरूनाग

Last Updated : Mar 8, 2022, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.