ETV Bharat / city

सुंदरनगर में कृषि विभाग की भूमि पर कब्जा, राजस्व विभाग की निशानदेही

सुंदरनगर उपमंडल के विश्राम गृह चौक पर अवैध रूप (Illegal possession in Sundernagar) से रातों-रात बनाए गए पक्के खोखों को लेकर हो रहे विवाद के बाद बुधवार को मौका पर निशानदेही की गई है. नगर परिषद व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में राजस्व विभाग की निशानदेही में कब्जा की गई भूमि पर कृषि विभाग का मालिकाना हक निकला है. वहीं, राजस्व विभाग ने मौका पर कब्जा करने वाले लोगों की सूची भीतैयार की है, जिसके बाद अवैध खोखा धारकों में हड़कंप मच गया है.

encroachment in Sundernagar
सुंदरनगर विश्राम गृह चौक पर कब्जा
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 7:04 PM IST

सुंदरनगर: सुंदरनगर उपमंडल के विश्राम गृह चौक पर अवैध रूप (Illegal possession in Sundernagar) से रातों-रात बनाए गए पक्के खोखों को लेकर हो रहे विवाद के बाद बुधवार (Illegal structure near rest house chowk) को मौका पर निशानदेही की गई है. नगर परिषद व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में राजस्व विभाग की निशानदेही में कब्जा की गई भूमि पर कृषि विभाग का मालिकाना हक निकला है.

वहीं, मौका पर कब्जा करने वाले लोगों की सूची भी राजस्व विभाग (Revenue Department team inspection Sundernagar) ने तैयार की. जिसके बाद अवैध खोखा धारकों में हड़कंप मच गया है. गौरतलब है कि सुंदरनगर के रेस्ट हाउस चौक पर पिछले दिनों कुछ लोगों ने रातों रात करीब आधा दर्जन पक्के खोखे खड़े कर दिए थे. खोखे बनने पर स्थानीय लोगों द्वारा इस मामले को लेकर भारी विरोध हो रहा था.

इसी दौरान दो युवाओं ने अवैध कब्जा को लेकर प्रदेश उच्च न्यायालय, स्थानीय व जिला प्रशासन को भी शिकायत देकर इसकी जांच की मांग उठाई है. ताजा घटनाक्रम में बुधवार को राजस्व विभाग ने मौका पर निशानदेही की है. जिसमें कब्जाई गई भूमि कृषि विभाग की (Agriculture Department Mandi) मलकियत निकली है. कानूनगो राजपाल चंदेल ने बताया कि निर्देश मिलने के बाद मौका पर की गई निशानदेही की रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

ये भी पढ़ें: पीएम की सुरक्षा में चूक संयोग नहीं, साजिश थी: CM जयराम

सुंदरनगर: सुंदरनगर उपमंडल के विश्राम गृह चौक पर अवैध रूप (Illegal possession in Sundernagar) से रातों-रात बनाए गए पक्के खोखों को लेकर हो रहे विवाद के बाद बुधवार (Illegal structure near rest house chowk) को मौका पर निशानदेही की गई है. नगर परिषद व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में राजस्व विभाग की निशानदेही में कब्जा की गई भूमि पर कृषि विभाग का मालिकाना हक निकला है.

वहीं, मौका पर कब्जा करने वाले लोगों की सूची भी राजस्व विभाग (Revenue Department team inspection Sundernagar) ने तैयार की. जिसके बाद अवैध खोखा धारकों में हड़कंप मच गया है. गौरतलब है कि सुंदरनगर के रेस्ट हाउस चौक पर पिछले दिनों कुछ लोगों ने रातों रात करीब आधा दर्जन पक्के खोखे खड़े कर दिए थे. खोखे बनने पर स्थानीय लोगों द्वारा इस मामले को लेकर भारी विरोध हो रहा था.

इसी दौरान दो युवाओं ने अवैध कब्जा को लेकर प्रदेश उच्च न्यायालय, स्थानीय व जिला प्रशासन को भी शिकायत देकर इसकी जांच की मांग उठाई है. ताजा घटनाक्रम में बुधवार को राजस्व विभाग ने मौका पर निशानदेही की है. जिसमें कब्जाई गई भूमि कृषि विभाग की (Agriculture Department Mandi) मलकियत निकली है. कानूनगो राजपाल चंदेल ने बताया कि निर्देश मिलने के बाद मौका पर की गई निशानदेही की रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

ये भी पढ़ें: पीएम की सुरक्षा में चूक संयोग नहीं, साजिश थी: CM जयराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.