सरकाघाट/मंडीः गोपालपुर विकास खंड की विभिन्न पंचायतों में जहां चार बजे तक वोटिंग करीब-करीब पूरी हो चुकी थी. वहीं, समैला पंचायत में चार बजे के बाद सैकड़ों लोग पोलिंग बूथों पर पहुंचे. समैला पंचायत के दो बूथों पारगी लोहारड़ा और बाड़ी समैला में सबसे अधिक भीड़ चार बजे के बाद देखने को मिली.
इसके चलते जहां अचानक पोलिंग बूथों के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहींं, चुनाव अधिकारियों को अचानक पहुंची भीड़ को निपटना भी मुश्किल हुआ, लेकिन अधिकारियों ने भी हार नहीं मानी और तुंरत प्रभाव से लोगों को मतदान करवाया.
यहां पर चार बजे से लेकर साढ़े पांच बजे तक करीब दो सौ से अधिक लोगों ने मतदान किया. मात्र डेढ़ घंटे में ही यहां पर करीब 25 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. बता दें कि इससे पहले दिन में मतदाता बहुत कम संख्या में पहुंचे और धीरे-धीरे मतदान होता रहा, लेकिन मात्र डेढ़ घंटे में यहां पर रिकार्ड मतदान हुआ.
बता दें कि गोपालपुर विकास खंड की विभिन्न पंचायतों में रविवार को मतदान हुआ. मतदान केंद्रों पर हालांकि सुबह के समय अधिक भीड़ नहीं दिखाई दी. दोपहर के समय काफी लोगों को मतदान केंद्रों पर देखा गया. इस दौरान कुछ बूथों पर कई बार अचानक बहुत भीड़ उमड़ जाती थी तो कभी कोई भी नजर नहीं आता था. उधर, एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने कहा कि सभी पंचायतों में पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुआ है.
ये भी पढ़ें- देश के प्रथम मतदाता ने किया अपने मत का प्रयोग, वोट डालने पर जताई खुशी