ETV Bharat / entertainment

'सिंघम', 'सूर्यवंशी' और 'सिंबा' के बाद कॉप यूनिवर्स में छाने को तैयार 'लेडी सिंघम', दीपिका पादुकोण को लेकर बनेगी अलग फिल्म

'सिंघम अगेन' के निर्देशक रोहित शेट्टी ने हाल ही में दीपिका पादुकोण की स्टैंड अलोन फिल्म के बारे में बात की.

Rohit Shetty-Deepika Padukone
रोहित शेट्टी-दीपिका पादुकोण (Movie poster / IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 12, 2024, 1:38 PM IST

मुंबई: रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की हालिया रिलीज 'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. दर्शकों को अजय देवगन स्टारर फिल्म काफी पसंद आ रही है. फिल्म में अजय के अलावा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. इनमें से ज्यादातर कैरेक्टर पर फिल्म बन चुकी है. अजय और करीना सिंघम फ्रेंचाइजी में लगातार नजर आए हैं. वहीं अक्षय कुमार कॉप यूनिवर्स की 'सूर्यवंशी' में और रणवीर सिंह 'सिंबा' में नजर आए. लेकिन दीपिका पादुकोण और टाइगर इस फ्रेंचाइजी में नए हैं. इसी के चलते चर्चा उठ रही है कि क्या रोहित दीपिका और टाइगर के कैरेक्टर को लेकर अलग फिल्म बनाएंगे. आइए जानते हैं क्या कहा रोहित ने.

दीपिका के 'लेडी सिंघम' कैरेक्टर पर स्टैंड अलोन फिल्म

दीपिका पादुकोण रोहित के कॉप यूनिवर्स में पहली बार नजर आई हैं. वे इस फिल्म में लेडी सिंघम अवतार में नजर आ रही हैं. अब, निर्देशक रोहित शेट्टी ने दीपिका के किरदार वाली स्टैंडअलोन फिल्म के बारे में अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि उन्हें अभी तक नहीं पता था कि वे कॉप यूनिवर्स को कहां तक ले जा सकते हैं. शक्ति शेट्टी के किरदार के बारे में रोहित ने बताया, 'मुझे पता है कि किरदार कैसा होगा और उसकी ओरिजिनल कहानी क्या होगी. लेकिन मैं एक निर्देशक या लेखक के रूप में अभी तक उसके पूरे सफर के बारे में नहीं जानता.

सही स्क्रीप्ट का इंतजार

रोहित शेट्टी ने खुलासा किया कि उनके सिनेमैटिक यूनिवर्स में एक लेडी कॉप को पेश करने में इतना समय क्यों लगा. उन्होंने बताया कि वे किरदार के लिए सही स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे थे. उन्हें यकीन नहीं था कि 2018 तक कॉप यूनिवर्स होगा. अक्षय कुमार की सूर्यवंशी के दौरान एक फीमेल कॉप को लाने का विचार उनके मन में आया. दीपिका पादुकोण के साथ स्टैंडअलोन फिल्म के बारे में बात करते हुए, रोहित ने कहा कि यह अभी तक लिखी नहीं गई है. उन्होंने आगे कहा, 'हमारे दिमाग में एक आइडिया है जिसे अमल में लाने में थोड़ा टाइम लग सकता है.

सिंघम अगेन ने 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी है इसमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार शामिल हैं. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार चुकी है. सिंघम अगेन कार्तिक की भूल भुलैया 3 के साथ रिलीज हुई है लेकिन फिर भी इसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई की पकड़ बनाए रखी है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की हालिया रिलीज 'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. दर्शकों को अजय देवगन स्टारर फिल्म काफी पसंद आ रही है. फिल्म में अजय के अलावा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. इनमें से ज्यादातर कैरेक्टर पर फिल्म बन चुकी है. अजय और करीना सिंघम फ्रेंचाइजी में लगातार नजर आए हैं. वहीं अक्षय कुमार कॉप यूनिवर्स की 'सूर्यवंशी' में और रणवीर सिंह 'सिंबा' में नजर आए. लेकिन दीपिका पादुकोण और टाइगर इस फ्रेंचाइजी में नए हैं. इसी के चलते चर्चा उठ रही है कि क्या रोहित दीपिका और टाइगर के कैरेक्टर को लेकर अलग फिल्म बनाएंगे. आइए जानते हैं क्या कहा रोहित ने.

दीपिका के 'लेडी सिंघम' कैरेक्टर पर स्टैंड अलोन फिल्म

दीपिका पादुकोण रोहित के कॉप यूनिवर्स में पहली बार नजर आई हैं. वे इस फिल्म में लेडी सिंघम अवतार में नजर आ रही हैं. अब, निर्देशक रोहित शेट्टी ने दीपिका के किरदार वाली स्टैंडअलोन फिल्म के बारे में अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि उन्हें अभी तक नहीं पता था कि वे कॉप यूनिवर्स को कहां तक ले जा सकते हैं. शक्ति शेट्टी के किरदार के बारे में रोहित ने बताया, 'मुझे पता है कि किरदार कैसा होगा और उसकी ओरिजिनल कहानी क्या होगी. लेकिन मैं एक निर्देशक या लेखक के रूप में अभी तक उसके पूरे सफर के बारे में नहीं जानता.

सही स्क्रीप्ट का इंतजार

रोहित शेट्टी ने खुलासा किया कि उनके सिनेमैटिक यूनिवर्स में एक लेडी कॉप को पेश करने में इतना समय क्यों लगा. उन्होंने बताया कि वे किरदार के लिए सही स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे थे. उन्हें यकीन नहीं था कि 2018 तक कॉप यूनिवर्स होगा. अक्षय कुमार की सूर्यवंशी के दौरान एक फीमेल कॉप को लाने का विचार उनके मन में आया. दीपिका पादुकोण के साथ स्टैंडअलोन फिल्म के बारे में बात करते हुए, रोहित ने कहा कि यह अभी तक लिखी नहीं गई है. उन्होंने आगे कहा, 'हमारे दिमाग में एक आइडिया है जिसे अमल में लाने में थोड़ा टाइम लग सकता है.

सिंघम अगेन ने 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी है इसमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार शामिल हैं. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार चुकी है. सिंघम अगेन कार्तिक की भूल भुलैया 3 के साथ रिलीज हुई है लेकिन फिर भी इसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई की पकड़ बनाए रखी है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.